नोएडा पुलिस ने कार में काली फिल्म लगाकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ खास अभियान शुरू किया है। ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार सभी पुलिसकर्मियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह और एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार ने यातायात पुलिस के साथ थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत एमिटी यूनिवर्सिटी के आस पास वाहन चैकिंग और चार पहिया वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की।
संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी पीआरवी और पीसीआर वाहन लगातार भ्रमणशील रहते हुए पेट्रोलिंग करें।
सेक्टर 20 में भी हुई कार्रवाई
सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत बैंक चैकिंग करते हुये बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया। बैंक अधिकारियों से वार्तालाप करते हुये सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निर्देशित किया गया। महत्वपूर्ण चौराहो पर यातायात व्यवस्था और कानून व्यवस्था के संबंध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल की तरफ से यह जानकारी दी गई।
वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने रविवार (8 सितंबर) को कार्रवाई करते हुए सेक्टर 37 में सोम बाजार कट के पास से दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की सात मोटर साइकिल, एक स्कूटी और एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नोएडा सेक्टर 39 पुलिस को इन चोरों के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी। लोकल इंटेलिजेंस के जरिए सोम बाजार के पास चोरों के होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों की पहचान अभिषेक पुत्र राजेश और अरुण पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई है। दोनों वाहन चोर नोएडा के सदरपुर के रहने वाले हैं। अभिषेक के खिलाफ कुल 10 और अरुण पर नौ मुकदमे दर्ज हैं।