Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा वालों जरा संभलकर! सड़कों पर घूम रहे ट्रैफिक विभाग के कर्मी, काटे 5253 चालान

नोएडा वालों जरा संभलकर! सड़कों पर घूम रहे ट्रैफिक विभाग के कर्मी, काटे 5253 चालान

यूपी सरकार के आदेश अनुसार चलाए जा रहे यातायात माह के अंतर्गत ट्रैफिकर पुलिस ने गुरुवार को 5253 वाहनों का चालान किया तथा 23 वाहनों को जब्त किया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 17, 2023 8:54 IST
noida traffic challan- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ट्रैफिक विभाग के कर्मी लोगों को कर रहे जागरूक

नोएडा में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने 16 नवंबर को भी कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया और सड़कों पर ट्रैफिक विभाग के कर्मी यमराज बनकर लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए। इसके साथ ही अलग अलग जगहों पर कुल 5253 चालान काटे गए।

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन पर एलईडी के माध्यम से फेस-2, नंगला, पर्थला, नॉर्थ आई चौक, सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन, गढ़ी गोलचक्कर एवं छिजारसी पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही ट्रैफिक नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजन एवं वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

इन वजहों से काटे चालान

इसके साथ ही सेक्टर 37 एवं महामाया फ्लाई ओवर के निकट सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर फिटनेस समाप्त यात्री वाहनों (डबल डेकर) व क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहनों (ओवर लोड) के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 10 बसों को सीज एवं 59 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही बिना हेलमेट 3279, बिना सीट बेल्ट 156, विपरीत दिशा 367, तीन सवारी 58, मोबाइल फोन का प्रयोग 31, बिना डीएल 58, दोषपूर्ण नंबर प्लेट 73, रेड लाइट का उल्लंघन 84, नो पार्किंग 509 और अन्य 333 चालान काटे गए।

23 वाहनों को किया सीज

साथ ही, ग्रैप के अंतर्गत (बीएस-3 और बीएस-4 के पेट्रोल वाले वाहनों के विरुद्ध) कार्रवाई करते हुए, ध्वनि प्रदूषण 29, वायु प्रदूषण 59, बीएस-3 और बीएस-4 209 यानी 5253 कुल ई-चालान काटे गए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 23 वाहनों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement