नोएडा सेक्टर 42 में पुलिस और बदमाशों की बीच फायरिंग देखने को मिली। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त गौतम के दाहिने पैर में गोली लगी। दरअसल ये आरोपी मोबाइल और चैन की छिनैती में संलिप्त थे। दरअसल पूरा मामला नोएडा सेक्टर 24 का है। यहां पुलिस ने केटीएम बाइक से मोबाइल और चैन की छिनैती करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में कालू, अनिकेत गुप्ता और गौतम शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जब इनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक नाजायज चाकू, एक तमंचा और 315 बोर के जिंदा कारतूस समेत 10 हजार रुपये नकद बरामद हुए।
नोएडा पुलिस के हाथ लगी सफलता
इसके बाद जब पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की तो एक अभियुक्त गौतम ने तीन दिन पहले सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 के सामने एक व्यक्ति से सोने की चैन छीनने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि इस घटना को अंजाम देते वक्त उसके साथी भी साथ थे। अभियुक्त गौतम ने बताया कि छिनैती का सामान उसने नोएडा के सेक्टर 42 के जंगल में छिपाया हुआ है। सामान की बरामदगी के लिए जब सेक्टर 39 थाना और सेक्टर 24 थाना की पुलिस की संयुक्त टीम सेक्टर 42 के जंगल में पहुंची तो अभियुक्त गौतम ने एक बैग खोजकर निकाला। इस दौरान उसने बैग से तमंचा निकाल लिया और पुलिस को जान से मारने की नीयत से उसने फायरिंग शुरू कर दी।
एनकाउंटर में घायल हुआ बदमाश
फायरिंग करने के साथ ही बदमाश वहां से भागने की फिराक में था। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और अभियुक्त गौतम पुत्र गोविंद के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। बता दें कि अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस तथा तीन अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। साथ ही उसके पास से अतिरिक्त 4 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस अब इन बदमाशों की क्राइम कुंडली निकाल रही है और इस घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।