Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर फ्रॉड करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार, सामान भी बरामद

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर फ्रॉड करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार, सामान भी बरामद

नोएडा पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर फ्रॉड करने वाले 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से काफी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। जिसमें मोबाइल, लैपटॉप, स्कूटी और कार भी शामिल है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 14, 2024 18:29 IST, Updated : Dec 14, 2024 18:29 IST
Noida Police- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 6 शातिर गिरफ्तार

नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर फ्रॉड करने वाले 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 28 मोबाइल फोन, 12 चांदी के सिक्के, 4 सोने के सिक्के, एक लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त एक आई-10 कार और एक जुपिटर स्कूटी बरामद की गई है।

पुलिस ने दी चौंकाने वाली जानकारी

नोएडा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार, रवि कांत मौर्य, तेज सिंह, विकास झा, नागेंद्र शर्मा और नवाब खान ने क्रेडिट कार्ड धारकों का विवरण प्राप्त करने के बाद उन्हें फर्जी वेबसाइट के जरिए लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया। आरोपी लोगों को यह विश्वास दिलाते थे कि वे बैंक के अधिकारी हैं और उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए उन्हें एक लिंक भेजते थे। यह लिंक एक ऐसी फर्जी वेबसाइट पर ले जाता था, जो बैंक की असली वेबसाइट जैसी दिखती थी।

वह ग्राहकों से उनके क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, कार्ड नंबर, CVV आदि प्राप्त कर लेते थे। इसके बाद आरोपी उन जानकारियों का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे फ्लिपकार्ट आदि पर महंगे सामान खरीदते थे। साथ ही, ग्राहकों के फोन पर आए ओटीपी का भी दुरुपयोग कर वे सामान खरीदने में सफल हो जाते थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इस चोरी की गई जानकारी से सामान खरीदने के बाद उसे सस्ते दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। पुलिस अब इन आरोपियों से अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।

बरामदगी का विवरण:

  • 28 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के
  • 12 चांदी के सिक्के
  • 4 सोने के सिक्के
  • एक लैपटॉप
  • घटना में प्रयुक्त एक आई-10 कार
  • एक जुपिटर स्कूटी

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनकी पहचान सार्वजनिक कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में समय रहते कार्रवाई करना बेहद जरूरी है, ताकि आम जनता को धोखाधड़ी से बचाया जा सके।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement