Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा: पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, 4 बदमाश हुए घायल, अवैध हथियार और लाखों रुपये बरामद

नोएडा: पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, 4 बदमाश हुए घायल, अवैध हथियार और लाखों रुपये बरामद

नोएडा पुलिस को बदमाशों के सेक्टर-18 आने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीएलएफ तिराहे पर चेकिंग शुरू की गई। यहां बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ और घायल अवस्था में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 29, 2024 10:56 IST, Updated : Dec 29, 2024 11:16 IST
Encounter
Image Source : INDIA TV एनकाउंटर के बाद बदमाशों को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस के साथ एनकाउंटर में चार बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल से चार अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं। गौतमबुद्धनगर सीआरटी टीम ने बदमाशों के कब्जे से ई- रिक्शा, ज्यूपिटर स्कूटी, चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल भी बरामद की है। मोटर साइकिल की नंबर प्लेट गायब है। इसके अलावा 315 बोर के चार तमंचे, उनमें इस्तेमाल होने वाले पांच जिंदा कारतूस और छह खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस को बदमाशों के पास से 2 लाख 5 हजार रुपये और लूट का अन्य सामान मिला है।

नोएडा पुलिस के अनुसार रविवार (29 दिसंबर) को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस और स्वाट/सीआरटी टीम गौतमबुद्धनगर को सूचना मिली कि बी 11 सेक्टर 30 में घटना को अंजाम देने वाले बदमाश स्पलैंडर मोटर साइकिल और स्कूटी पर सवार होकर डीएनडी की तरफ से सेक्टर 18 नोएडा की ओर आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएलएफ तिराहे पर पहुंच कर चेकिंग शुरू की।

बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा

बदमाशों ने डीएलएफ तिराहे पर पुलिस को देखा तो अंधेरे में नाले की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सभी बदमाश घायल हो गए।  घायल बदमाशों की पहचान अनस, शाहनवाज, समीर और एजाज आलम के रूप में हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ माल/कैश 2 लाख 5 हजार रूपये, आधार कार्ड/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ पासपोर्ट/ राशन कार्ड आदि बरामद हुआ है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बिहार के मूल निवासी हैं चारों बदमाश

पकड़े गए बदमाशों में अनस दिल्ली के न्यू अशोकनगर में किराए के मकान में रहता था। उसकी उम्र 20 साल है और वह बिहार के अररिया का मूल निवासी है। वहीं, शाहनवाज नोएडा के सेक्टर 15 में किराए के मकान में रहता था। उसकी उम्र 22 साल है और वह बिहार के सुपौल का मूल निवासी है। उसके खिलाफ नोएडा में दो मुकदमे दर्ज हैं। तीसरा बदमाश समीर भी मूल रूप से अररिया का रहने वाला है। उसकी उम्र 19 साल है और वह नोएडा के सेक्टर 16 में रहता था। चौथा बदमाश एजाज भी अररिया का ही मूल निवासी है। उसकी उम्र 20 साल है और वह नोएडा सेक्टर 16 में रहता था। उसके खिलाफ नोएडा में चार मामले दर्ज हैं।

22 पुलिसकर्मियों की टीम ने किया एनकाउंटर

इस एनकाउंटर में 22 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। थाना सेक्टर-20 नोएडा के प्रभारी निरीक्षक धर्मप्रकाश शुक्ल ने इसकी अगुआई की। वहीं, निरीक्षक कैलाश नाथ और सत्यवीर सिंह भी टीम का हिस्सा थे। उपनिरीक्षक लाखन सिंह, राहुल शर्मा, जितेन्द्र बालियान, शरदकान्त, आलोक वर्मा, हरीशचन्द पाण्डेय, भानू प्रताप सिंह, नवीन तोमर भी एनकाउंटर टीम का हिस्सा थे। हेड कॉन्सटेबल आदिल, फिरोज, अनुज कुमार, पंकज शर्मा, प्रवेश कुमार, आशीष मावी ने बदमाशों को पकड़ने में अहम योगदान दिया। कॉन्सटेबल जीत सिंह, आशकिरण, पुष्पेन्द्र, प्रियांश शर्मा और कौशिक पाराशरी ने भी बदमाशों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement