Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा पुलिस ने चोरों के अंतरराज्यीय गैंग का किया खुलासा, 4 बदमाशों को पकड़ा; 9 बाइक बरामद

नोएडा पुलिस ने चोरों के अंतरराज्यीय गैंग का किया खुलासा, 4 बदमाशों को पकड़ा; 9 बाइक बरामद

नोएडा पुलिस ने चोरों के अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। वाहन चेकिंग के दौरान चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं उनकी निशानदेही पर अब तक चोरी की 9 बाइक भी बरामद की गई है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 20, 2024 19:31 IST, Updated : Dec 20, 2024 20:01 IST
नोएडा पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार।
Image Source : INDIA TV नोएडा पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार।

गौतम बुद्ध नगर: जिले की थाना सेक्टर 126 नोएडा पुलिस टीम ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना सेक्टर 126 पुलिस की टीम ने 19 दिसंबर को रायपुर पुश्ता रोड सैक्टर-126 से वाहनों की चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में इन बदमाशों ने बाइक चोरी करने की बात का खुलासा किया। वहीं इन आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश संजय (28), आदित्य (19), कार्तिक (19) और सुमित (19) हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रायपुर पुश्ता के पास झाड़ियों में छिपाई गई चोरी की सात अन्य बाइक भी बरामद की। इस तरह से बरामद कुल बाइकों की संख्या 9 हो गई है। बदमाशों ने ये बाइक दिल्ली और आसपास के इलाकों से चुराई थी।

चोरी की कई घटनाओं में रहे हैं शामिल

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह खासकर उन स्थानों को लक्षित करते थे जहां वाहन पार्किंग में खड़े होते हैं या सड़क किनारे रात के समय अकेले छोड़ दिए जाते हैं। वह गाड़ी चुराने से पहले उस स्थान का निरीक्षण करते थे, ताकि वहां सुरक्षा की कमी या कम ट्रैफिक होने का फायदा उठाया जा सके। आरोपियों ने बताया कि वह हमेशा चोरी की मोटरसाइकिलों को अन्य शहरों में भेजने की योजना बनाते थे ताकि पकड़ में न आ सकें। वह इसके लिए एक संगठित गैंग के रूप में काम करते थे, जिसमें प्रत्येक सदस्य का एक विशेष कार्य था। इनके गैंग में कुछ सदस्य वाहनों का निरीक्षण करते थे, जबकि अन्य सदस्य बाइक चुराने के बाद उन्हें छिपाने या बेचने का काम करते थे। 

व्यस्त इलाकों से चोरी करते थे बाइक

पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि यदि कोई उन्हें चोरी करते हुए देख लेता या पकड़ने की कोशिश करता तो वे तमंचे का भय दिखाकर फरार हो जाते थे। वह तमंचा इसलिए दिखाते थे ताकि कोई उन्हें रोकने की हिम्मत न कर सके। अब तक इन गिरफ्तार आरोपियों ने लगभग 20 से अधिक मोटरसाइकिलों को चुराया है, जिनमें से अधिकांश दिल्ली और नोएडा जैसे व्यस्त क्षेत्रों से चुराई गई थीं। चुराई गई बाइकों को वह किसी सुरक्षित स्थान पर छिपाते थे। बाद में उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बेच देते थे ताकि पहचान न हो सके। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह भी बताया कि वह बाइकों की चोरी से मिलने वाले रुपये का उपयोग अन्य अवैध गतिविधियों में करते थे।

पुलिस की टीम ने की कार्रवाई 

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में भूपेन्द्र सिंह बालियान प्रभारी निरीक्षक थाना सैक्टर-126 नोएडा, उप निरीक्षक योगेश कुमार, उप निरीक्षक अनुज कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह चाहर, उप निरीक्षक आलोक कुमार वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल अनुज चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल सन्दीप कुमार, कॉन्स्टेबल आशकिरण, कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र और कॉन्स्टेबल रोहित खोखर शामिल रहे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail