नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई। नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के जीआईपी कट एक्सप्रेस-वे के पास पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित व इनामी अपराधी की तलाश की।
स्कूटी में सवार था बदमाश
पुलिस की तलाशी अभियान के दौरान अपराधी दिल्ली की तरफ से एक सफेद रंग की स्कूटी में सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। वह नहीं रुका और तेजी से एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा की तरफ भागने लगा।
बोटेनिकल गार्डन ग्रीन बेल्ट में घुसा बदमाश
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर स्कूटी सवार बदमाश मुड़कर बोटेनिकल गार्डन ग्रीन बेल्ट में घुस गया। जल्दबाजी में स्कूटी के फिसल जाने के कारण बदमाश वहीं गिर गया। बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
पुलिस ने बदमाश के पैर में मारी गोली
पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान 39 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। वह पांच किला उत्तराखण्ड, पार्ट सैकेन्ड नत्थू पुरा, बुराडी दिल्ली का रहने वाला है।
25 हजार का है इनामी बदमाश
अपराधी अजय थाना सेक्टर-39 के 426/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित है। उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित है। आरोपी व इसके गैंग के सदस्य घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घटना में शामिल एक सफेद रंग की स्कूटी जो दिल्ली से चोरी की थी। वह भी बरामद की गई है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।