Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: नोएडा में 40 बाइकर्स पर कार्रवाई, परी चौक के पास मचाते थे उत्पात, पुलिस दिमाग ठिकाने लगा दिया

Video: नोएडा में 40 बाइकर्स पर कार्रवाई, परी चौक के पास मचाते थे उत्पात, पुलिस दिमाग ठिकाने लगा दिया

परी चौक के पास ये बाइकर्स तेजी से गाड़ी चलाते थे और हुड़दंग करते थे। पुलिस ने ऐसे 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Shakti Singh Published : Dec 22, 2024 14:22 IST, Updated : Dec 22, 2024 14:22 IST
Action on bikers
Image Source : INDIA TV बाइकर्स पर पुलिस की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बाइक लेकर हुड़दंग करने वाले 40 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। ये सभी लोग अपनी बाइक लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा बॉर्डर पर इकट्ठे होते थे और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क पर अव्यवस्था फैलाते थे। इससे आम लोगों को परेशानी होती थी। अब पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यूपी पुलिस की तरफ से बताया गया कि पिछले कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि दिल्ली से कुछ बाइकर्स द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा सीमा में प्रवेश करते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे -परी चौक के आसपास बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए हुडदंग मचाया जाता है। इससे आमजन के जीवन को खतरा उत्पन्न होता है। इसके बाद बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से बताया गया कि बाइकर्स के हुड़दंग की सूचना पर ऐसे बाइकर्स की धरपकड़ के लिए एसीपी प्रथम ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने जीरो प्वांइट यमुना एक्सप्रेसवे पर पंहुच कर रविवार (22 दिसंबर) को लापरवाही और खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की। 40 गाड़ियों और उनके ड्राइवरों को पकड़ कर इनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सुबह जानकारी मिली थी कि दिल्ली से आने वाले बाइकर्स ग्रेटर नोएडा के पास नोएडा एक्सप्रेस वे में लापरवाही पूर्वक तेज गति से गाड़ी चलाते हैं और स्टंट करते हैं। इससे आम लोगों के जीवन को खतरा होता है। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसने लगभग 40 लोगों को पकड़ा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement