Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा सोसायटी के गेट पर लगे भगवान परशुराम का फाड़ा पोस्टर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

नोएडा सोसायटी के गेट पर लगे भगवान परशुराम का फाड़ा पोस्टर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इस घटना का पूरा वाक्या सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। इसके बाद पोस्टर लगाने वालों ने लोगों ने पोस्टर को फटा देख पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है।

Edited By: Avinash Rai
Published : Apr 22, 2023 12:27 IST, Updated : Apr 22, 2023 12:27 IST
Noida News poster of Lord Parshuram at the gate of Noida Society torn incident captured in CCTV
Image Source : IANS नोएडा सोसायटी के गेट पर लगे भगवान परशुराम का फाड़ा पोस्टर

देश भर में परशुराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। कई स्थानों पर इस दौरान कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इस बीच नोएडा में भगवान परशुराम के पोस्टर को फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है। यहां नोएडा के सेक्टर 74 में बनी सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में शुक्रवार की रात सोसायटी के गेट पर लगे भगवान परशुराम के पोस्टर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फाड़ दिया है। हालांकि इस घटना का पूरा वाक्या सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। इसके बाद पोस्टर लगाने वालों ने लोगों ने पोस्टर को फटा देख पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है। 

भगवान परशुराम के फाड़े पोस्टर

पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह आपसी लेनदेन का मामला है। थाना 113 इलाके के सेक्टर 74 केपटाउन सोसाइटी में रहने वाले नवीन दुबे ने सोसाइटी के गेट पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्टर लगाया था। नवीन दुबे का आरोप है कि सोसाइटी में ही रहने वाले व्यक्ति शंभू सिंह और सौरव सिंह ने देर रात शराब के नशे में सोसाइटी गेट पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया है। इसकी रिकॉर्डिंग सोसाइटी गेट पर लगे सीसीटीवी में हो गई है। इसके बाद सोसायटी निवासी नवीन दुबे ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि भगवान परशुराम के पोस्टर को फाड़ना आस्था के साथ खिलवाड़ है।

पुलिस कर रही कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 113 के तहत आने वाले सेक्टर 74 स्थित केपटाउन सोसायटी में रहने वाले शंभू सिंह ने नवीन दूबे के बैनर को पैसों के लेन देन व पोस्टर पर अपना नाम न होने के कारण में फाड़ दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची ताकि किसी तरह की अनहोनी को टाला जा सके। दोनों पक्षों को थाने पर लाकर पुलिस द्वारा आवश्यकर कार्रवाई की जा रही है। 

(इनपुट-आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement