Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा के होटल में कर्मचारियों की गुंडागर्दी, दूल्हा और उसके जीजा को लड़के बुलाकर पीटा, CCTV वीडियो आया सामने

नोएडा के होटल में कर्मचारियों की गुंडागर्दी, दूल्हा और उसके जीजा को लड़के बुलाकर पीटा, CCTV वीडियो आया सामने

आरोप है कि होटल कर्मचारियों ने बाहर से लड़के बुलाकर डंडे से सभी की पिटाई की। पूरे मामले की शिकायत नोएडा पुलिस से की गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Reported By: Sanjay Sah @sanjaysah_india
Published : Mar 04, 2023 11:29 IST, Updated : Mar 04, 2023 11:31 IST
नोएडा के एक होटल में पिटाई की वीडियो आया सामने
Image Source : CCTV FOOTAGE नोएडा के एक होटल में पिटाई की वीडियो आया सामने

नोएडा के एक होटल से कर्मचारियों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। खबर है कि शादी के अगले दिन दूल्हा और उसके परिजनों को होटल कर्मचारियों ने डंडे से पीटा। जानकारी के मुताबिक पियूष त्यागी ने अपनी शादी के लिए नोएडा सेक्टर 71 में स्थित होटल तीन दिनों के लिए बुक किया था। शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अगले दिन सुबह सभी लोग चेक आउट कर रहे थे। उसी दौरान होटल कर्मचारियों ने टीवी और फर्नीचर कार्यक्रम के दौरान टूटने का आरोप लगाया और उसकी भरपाई की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। 

बाहर से लड़के बुलाकर डंडे से पीटा

आरोप है कि होटल कर्मचारियों ने बाहर से लड़के बुलाकर डंडे से सभी की पिटाई की। पूरे मामले की शिकायत नोएडा पुलिस से की गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई ना होने से पीड़ित पक्ष में रोष है। पीयूष की मां अंजली त्यागी के द्वारा थाना फेज-3 में दी गई शिकायत के मुताबिक 26 मार्च से विवाह के लिये 3 दिनों के लिए नोएडा के सेक्टर 71 में ब्लाक C स्थित होटल को बुक किया था, लेकिन 28 मार्च को जब चेक आउट कर रहे थे तभी होटल स्टाफ ने आकर आरोप लगाए कि टीवी और कुछ अन्य फर्नीचर तोड़ दिए गए हैं। 

दूल्हा और उसके जीजा को बेरहमी मारा
इसी बातचीत के दौरान होटल स्टाफ विवाद करने लगे, तभी शिकायतकर्ता ने अपने बेटे पीयूष और दामाद सतेन्द्र को बातचीत को करने के लिए बुलाया। होटल के लोग वहीं पर गाली-गलौच करने लगे। पीड़िता ने बताया कि जब बेटे ने मुझे गाली देने पर आपत्ति जताई तो होटल के स्टाफ़ ने बेटे पीयूष (दूल्हा) के साथ बदतमीज और मारपीट शुरू कर दी। तभी दूल्हे के जीजा सतेन्द्र बीच बचाव करने आये तो पूरे स्टाफ ने फोन करके बाहर से लड़कों को बुलाया और वो आते ही दूल्हा और उसके जीजा के साथ डंडे से मारपीट करने लगे।

आरोपियों ने महिलाओं से भी की बदसलूकी
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने बीच-बचाव कर रही महिलाओं को भी धक्के दिये। डंडो की चोट से दामाद की नाक पर खून बहने लगा और बेटे पर भी अन्य लड़कों ने हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अंजलि त्यागी (दूल्हे की मां) की शिकायत पर 2 मार्च  को मामला दर्ज किया है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कारवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें-

BHU में होली बैन का फरमान, विरोध में छात्रों ने जमकर खेली फाग

बिहार में मिला शराब का तालाब! होली के लिए थी तैयारी, छापेमारी में पुलिस के भी उड़े होश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement