Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में लिव इन में रह रही थी 19 साल की लड़की, मिली डेडबॉडी, पार्टनर का कोई अता-पता नहीं

नोएडा में लिव इन में रह रही थी 19 साल की लड़की, मिली डेडबॉडी, पार्टनर का कोई अता-पता नहीं

संतोष नामक युवक 19 वर्षीय अंजलि के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रहा था। सोमवार को अंजलि का शव उसके कमरे में मिला जबकि संतोष फरार है। वह कहां है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 03, 2024 11:59 IST, Updated : Dec 03, 2024 12:04 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

नोएडा: यूपी में गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में अपने दोस्त के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा बलिया की रहने वाली थी और नोएडा में ही बीबीए की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से उसका दोस्त फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

कमरे में मिली लड़की की लाश

सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि देवला गांव में संतोष नामक युवक बलिया की रहने वाली कुमारी 19 वर्षीय अंजलि के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार को अंजलि का शव उसके कमरे में मिला जबकि संतोष फरार है। वह कहां है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

कंपनी में नौकरी करता है पार्टनर

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि संतोष एक कंपनी में काम करता था, जबकि अंजलि एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई करती थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंजलि के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

मंच पर जिंदा सूअर का पेट फाड़कर खा ली अंतड़ियां, रामायण के नाटक में राक्षस का रोल कर रहे थे 'दरिंदे'

पिता ने बेटे और बहू पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement