Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में अब मोबाइल एप से होगा पानी के बिल का पेमेंट, जानें क्या है पूरी प्रोसेस

नोएडा में अब मोबाइल एप से होगा पानी के बिल का पेमेंट, जानें क्या है पूरी प्रोसेस

नोएडा में अब पानी (जल-सीवर) के बिलों का भुगतान मोबाइल ऐप से किया जा सकेगा। नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी ने सोमवार को जल ऐप लॉन्च किया।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: May 09, 2023 10:59 IST
अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी- India TV Hindi
Image Source : IANS अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी

नोएडा में अब पानी (जल-सीवर) के बिलों का भुगतान मोबाइल ऐप से किया जा सकेगा। नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी ने सोमवार को जल ऐप लॉन्च किया। इस ऐप का फायदा करीब 84 हजार लोगों को मिल सकेगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा और उसके बाद लोग इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जल्द ही इस ऐप का iOS वर्जन भी लॉन्च होगा। 

ऐसे करें माबाइल ऐप का इस्तेमाल-

  • इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले लॉगइन करना होगा।
  • लॉगइन करते वक्त आपको पहले अपना प्रॉपर्टी नंबर या प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन आईडी डालना होगा। 
  • इसके बाद उपभोक्ता को एक मोबाइल नंबर भी फीड करना होगा।
  • नंबर डालते ही फोन पर एक OTP आएगा 
  • OTP वेरिफाई करने के बाद ही ऐप का प्रयोग किया जा सकेगा। 
  • इस ऐप में लॉगिन होने के बाद पहले से किए गए बिल का भुगतान चालान और बकाया बिल का ब्यौरा उपभोक्ता को दिखाई देगा। 

ऐप में कई पेमेंट मोड की सुविधा 

ऐप में ऑनलाइन पेमेंट के अलावा NEFT, RTGS, DD के माध्यम से भुगतान के लिए चालान निकाला जा सकता है। ऐप के माध्यम से भुगतान की जानकारी उपभोक्ता को तुरंत मिल जाएगी।

रेट तय करने के बाद निकलेंगे बिल
रितु महेश्वरी ने बताया है कि नोएडा में पांच हजार वॉटर मीटर लगाए गए हैं। अब इनके बिल भी निकाले जाएंगे। हालांकि अब तक मीटर रीडिंग के अनुसार बिल नहीं निकल रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि इनके रेट आदि तय किए जा रहे हैं जिसके बाद बिल निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा वॉटर मीटर से बिल निकालने के बाद एसएमएस के माध्यम से इसकी सूचना उपभोक्ता को मिल सके इसके लिए भी काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-

बदतर होते जा रहे चीन-कनाडा के रिश्ते, देश से निकाल बाहर किया राजनयिक

MP: खरगोन में पुल से गिरी यात्री बस, 15 की मौत और 25 से ज्यादा घायल
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement