नोएडा में बीच सड़क पर मेज रखकर केक काटने के मामले में एक वीडियो सामने आया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश की जा रही है। मामला थाना फेस 1 का है। यह रोड नोएडा और दिल्ली के अशोक नगर को जोड़ती है। नोएडा में थाना फेज-1 क्षेत्र के बिमटेक कॉलेज के सामने बर्थडे मनाने का एक वीडियो सामने आया है।
काफी देर तक सड़क के बीच रखी रही मेज
वीडियो के मुताबिक कुछ युवकों ने एक मेज को बीच सड़क पर रखकर 10 से ज्यादा केक रखे दिखाई दे रहे हैं। आसपास से ट्रैफिक गुजरता दिखाई दे रहा है। काफी देर तक मेज सड़क के बीच रखी रहीऔर युवक इसके चारों ओर खड़े रहे। वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया और ऐतराज जताया तो मेज को साइड में किया गया। फेस-1 थाना प्रभारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के बाद चार युवकों को पकड़ा गया है। इनकी पहचान सनी कुमार, मनीष कुमार, अनूप त्रिपाठी के रूप में हुई है। सभी अशोक नगर (दिल्ली) के रहने वाले हैं। इसमें मनीष का जन्मदिन था। बाकी साथी अभी फरार हैं।
महज 5 कदम की दूरी पर दिल्ली बॉर्डर
वीडियो में साफ दिख रहा है जिस जगह पर तख्त रखा है उसके आसपास से ट्रैफिक निकल रही है। जिस जगह पर केक काटा जा रहा था, उससे दिल्ली बॉर्डर महज 5 कदम की दूरी पर है। यहां हमेशा चौकसी रहती है। इसके बाद भी युवक सड़क पर तख्त रखकर केक काट रहे हैं। यहां ट्रैफिक भी काफी ज्यादा रहता है। इस तरह के कारनामे से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
(इनपुट- IANS)
यह भी पढ़ें-