Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में खरीदार इन फ्लैटों की करा सकते हैं रजिस्ट्री, प्राधिकरण की लिस्ट आई सामने; आप भी देखें

नोएडा में खरीदार इन फ्लैटों की करा सकते हैं रजिस्ट्री, प्राधिकरण की लिस्ट आई सामने; आप भी देखें

नोएडा प्राधिकरण ने 21 बिल्डर परियोजनाओं की लिस्ट जारी की है जिनमें 1097 फ्लैट हैं। इन परियोजनाओं के खरीदार बिल्डर के माध्यम से रजिस्ट्री करा सकते हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 24, 2023 8:47 IST, Updated : May 24, 2023 8:47 IST
noida flats
Image Source : FILE PHOTO नोएडा प्राधिकरण ने 21 बिल्डर परियोजनाओं की लिस्ट जारी की है

नोएडा: सरकार की योजना है कि नोएडा में ज्यादा से ज्यादा फ्लैट खरीदारों को उनका आशियाना बिल्डर से उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए बिल्डरों को तमाम सुविधाएं नोएडा प्राधिकरण से उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे वह अपना बकाया जमा करें। साथ ही नोएडा प्राधिकरण का भी मुख्य उद्देश्य भी ज्यादा से ज्यादा खरीदारों के फ्लैट की रजिस्ट्री कराना है। प्राधिकरण की ओर से कई परियोजनाओं की लिस्ट जारी की गई है, जिनके टावर का काम पूरा हो चुका है और प्राधिकरण द्वारा रजिस्ट्री की अनुमति प्रदान की जा चुकी है। संबंधित परियोजनाओं के खरीदार अपने बिल्डर के माध्यम से रजिस्ट्री करा सकते हैं।

नोएडा प्राधिकरण ने 21 बिल्डर परियोजनाओं की लिस्ट जारी की है जिनमें 1097 फ्लैट हैं। इन परियोजनाओं के खरीदार बिल्डर के माध्यम से रजिस्ट्री करा सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन परियोजनाओं में प्राधिकरण की तरफ से कोई अटकाव नहीं है, सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। अब रिजिस्ट्री कराने में बिल्डर की तरफ से ही देरी हो रही है। देरी करने पर प्राधिकरण की ओर से लीज डीड की शर्तों और रेरा के प्रावधानों के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये रही पूरी लिस्ट-

सेक्टर-75 स्थित एम्स मैक्स गार्डेनिया के भूखंड नंबर-सी और डी में 201, भूखंड संख्या-1 में 114 और भूखंड संख्या-12 में 86 फ्लैट की रजिस्ट्री हो सकती है। सेक्टर-75 स्थित एपेक्स ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड में 101, मैक्सब्लिस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में 123, एम्स आर जी एंगेल प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में 111, सेक्टर-121 स्थित आईवी काउंटी प्राइवेट लिमिटेड में 88, सेक्टर-137 स्थित पूर्वांचल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में 47, सेक्टर-144 गुलशन होम्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में 49, सेक्टर-78 स्थित ऑरियन इंफ्राबुल्ट प्राइवेट लिमिटेड में 41, सेक्टर-143 बी स्थित रानी प्रमोटर्स में 34 फ्लैट की रजिस्ट्री हो सकती है।

इसके अलावा सेक्टर-75 स्थित ई-होम्स इंफ्रास्ट्रक्चर में 29, सेक्टर-78 स्थित नेक्सजैन इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड में 16, सेक्टर-75 स्थित इंडोसेम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में 16, वैल्युएंट इफ्राडेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में 15, सेक्टर-137 स्थित गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड में 7, सेक्टर-108 स्थित डिवाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 6, सेक्टर-78 स्थित आईआईटीएल निंबस हाईड पार्क प्राइवेट लिमिटेड में 6, सेक्टर-137 स्थित इमपेरियल हाउसिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड में 3, सेक्टर-168 स्थित पारस सीजनस हेवन प्राइवेट लिमिटेड के 2 और सेक्टर-107 स्थित सनवर्ल्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के 1 फ्लैट की रजिस्ट्री हो सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement