Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'राम मंदिर को कोई भी नहीं पहुंचा सकता क्षति,' VHP ने धमकी देने वाले को लिया आड़े हाथ, जानिए क्या कहा?

'राम मंदिर को कोई भी नहीं पहुंचा सकता क्षति,' VHP ने धमकी देने वाले को लिया आड़े हाथ, जानिए क्या कहा?

अयोध्या के राम मंदिर को धमकी दिए जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। राम मंदिर के परिसर की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 12, 2024 23:52 IST
अयोध्या का राम मंदिर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अयोध्या का राम मंदिर

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अयोध्या में राम मंदिर को निशाना बनाने की धमकी देने वाले आतंकी को आड़े हाथ लिया। वीएचपी नेता आलोक कुमार ने मंगलवार को कहा कि कोई भी व्यक्ति मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि भारत इस तरह के किसी भी खतरे से दृढ़ता से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से 'शक्तिशाली और मजबूत' है। 

लोगों से शांत रहने का आह्वान 

उन्होंने आतंकी द्वारा इस तरह की धमकी दिए जाने के मद्देनजर लोगों से शांत रहने का आह्वान किया। वीएचपी के नेता आलोक कुमार ने कहा, ‘हमने देखा है कि कुख्यात आतंकवादी सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है कि वह राम मंदिर को नुकसान पहुंचाएगा।'

मानसिक रूप से विक्षिप्त है

उन्होंने कहा, ‘वाहेगुरु जी का सच्चा अनुयायी ऐसा कहने और ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।’ कुमार ने कहा कि हिंदू और सिख समुदाय के सदस्यों के बीच जिस तरह के सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। उसे देखते हुए केवल ‘मानसिक रूप से विक्षिप्त’ व्यक्ति या ‘किसी विदेशी शक्ति का किराए का एजेंट’ ही इस तरह के कृत्यों में शामिल होने के बारे में सोच सकता है।

मृत्युदंड का सामना करने के लिए रहे तैयार

आलोक कुमार ने कहा, ‘हम इस तरह की धमकियों की निंदा करते हैं। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हमें इसकी परवाह नहीं है। भारत शक्तिशाली और मजबूत है। राम मंदिर को नुकसान पहुंचाने के लिए आने वाले को भारतीय कानून के प्रावधानों के तहत मृत्युदंड का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’

कोई भी राम मंदिर को नहीं पहुंचा सकता नुकसान

विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ‘कोई भी राम मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। इस तरह के बयानों से हिंदू और सिख समुदायों के बीच दरार पैदा करने की सभी कोशिशें विफल होंगी।’ 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement