Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: प्यार पाने के लिए निदा बानो ने तोड़ दी मजहब की दीवार, बॉयफ्रेंड से मंदिर में कर ली शादी

VIDEO: प्यार पाने के लिए निदा बानो ने तोड़ दी मजहब की दीवार, बॉयफ्रेंड से मंदिर में कर ली शादी

अपने प्यार को हासिल करने के लिए निदा बानो ने मजहब की दीवार तोड़कर अपने प्रेमी रचित से शादी ही नहीं की बल्कि इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 18, 2024 19:57 IST, Updated : May 18, 2024 21:42 IST
निदा बानो बनी निधि
Image Source : INDIA TV निदा बानो उर्फ निधि अपने प्रेमी रचित के साथ

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर अपने बॉयफ्रेंड से हिंदू रीति-रिवाज के हिसाब से शादी कर दी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस शादी की सहमति प्रेमी के परिवार लोगों ने दी। मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मैतन पुरवा की रहने वाली मुस्लिम युवती निदा बानो ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया। निदा बानो ने अपना नाम बदलकर निधि रख लिया है।

प्यार पाने के लिए तोड़ दी मजहब की दीवार

निदा बानो उर्फ निधि अपने प्रेमी रचित से बेहद प्यार करती थी। इसलिए उसने मजहब की दीवार तोड़कर अपने प्रेमी रचित से शादी कर ली। रचित के घर वालों की मौजूदगी में निधि ने शहर के काली मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के कुछ कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे।

परिजनों से मिली धमकी

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू के संरक्षण में निधि ने सनातन धर्म अपना लिया है। दोनों प्रेमी युगल को निदा बानो उर्फ निधि के घर वालों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। जिसको  देखते हुए दोनों नव दंपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना ने ली है।

लंबे समय से दोनों करते थे एक-दूसरे से प्यार

बता दें कि निदा बानों उर्फ निधि और रचित दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। लेकिन दोनों के परिजन धर्म अलग-अलग होने की वजह से शादी करने को तैयार नहीं थे। रचिन ने अपने परिजनों को शादी के लिए बना लिया लेकिन निदा के परिजन नहीं माने और वह लोग इस शादी के खिलाफ थे। निदा उर्फ निधि परिजनों को दरकिनार करते हुए अपने प्रेमी के पास जा पहुंची और उससे शादी कर ली। इस शादी की चर्चा इलाके में जोरों पर है। 

रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement