Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन की उठी अर्थी, एक दिन पहले हुई थी शादी, इस तरह मौत ने मारा झपट्टा

ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन की उठी अर्थी, एक दिन पहले हुई थी शादी, इस तरह मौत ने मारा झपट्टा

भदोही जिले में एक ही दिन पहले ब्याही दुल्हन की मौत का मामला सामने आया है। दुल्हन की शादी के 24 घंटे बाद ही मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 20, 2023 10:47 IST
bride death- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO नई नवेली दुल्हन की मौत (प्रतिकात्मक तस्वीर)

भदोही (उप्र): शादी वाले घर में खुशियों की जगह उस वक्त मातम छा गया जब विवाह के बाद ससुराल आई नई नवेली दुल्हन की अगले दिन ही मौत हो गई और कुछ घंटों में ही उसकी अर्थी उठानी पड़ी। बताया गया कि शादी समारोह के दौरान ही दुल्हन की तबियत खराब हो गई और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुल्हन का पति और परिजन अचानक हुई इस घटना से सदमे में हैं।

ससुराल पहुंची दुल्हन की मौत

घटना यूपी के भदोही जिले की है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के गहरपुर गाँव निवासी सैय्यद के 22 वर्षीय बेटे मुख्तार अहमद  की शादी जौनपुर जिले में मोहम्मद यूनुस की 21 साल की बेटी रोशनी से बीते शनिवार को हुई थी। रविवार को वलीमे की दावत का आयोजन देर रात तक चला। इस बीच, रोशनी की तबियत खराब हो गई। लगातार उल्टी-दस्त से परेशान रोशनी को परिजन सोमवार को अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान शाम को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सुहागरात की सेज पर दूल्हा-दुल्हन की हार्ट अटैक से एक साथ मौत

बता दें कि इसी महीने यूपी के बहराइच से भी ऐसा ही एक नई नवेली दुल्हन की मौत का मामला सामने आया था। सुहागरात की सुबह बेड पर दूल्हा और दुल्हन की लाश मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया था। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां का जायजा लिया। पुलिस ने जब दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई थी। इसके बाद नव विवाहित जोड़े को एकसाथ एक ही चिता पर मुखाग्नि दे दी गई।

यह भी पढ़ें-

बहराइच जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नंबर चार गांव के 22 साल के प्रताप यादव की 30 मई 2023 को क्षेत्र के मंगल मेला गांव में शादी हुई थी। 31 मई को प्रताप अपनी 20 वर्षीय दुल्हन को विदा कराकर घर लाया था। शादी के अगले दिन दूल्हा-दुल्हन एक साथ कमरे में गए, लेकिन सुबह दोनों का कमरा नहीं खुला। कुंडी बजाने पर भी जब दोनों का कमरा नहीं खुला तो दूल्हे का छोटा भाई ख‍िड़की के रास्ते कमरे में कूद गया तब वहां कमरे में दुल्हा-दुल्हन मृत हालत में मिले। इसके बाद घर में हाहाकार की स्थिति मच गई।

शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
कैसरगंज पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नवविवाहित जोड़ा बुधवार रात शादी समारोह के बाद सोने चला गया। दोनों सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो दूल्हे के परिवार के लोगों ने कमरे में प्रवेश किया और वहां को दृश्य देखकर चौंक गए। बताया गया कि सुहागरात की सजी हुई सेज पर दोनों नवविवाहित मृत अवस्था में पड़े हुए थे। इंस्पेक्टर ने कहा, ''कमरे में जबरन प्रवेश करने या दंपति के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, जो उनकी मौत में कोई अपराध की ओर इशारा करते हों।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement