Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कभी देखी ना होगी ऐसी मुर्गे की लूट, हादसे में पलटी वैन और दौड़ पड़े लोग-देखें वीडियो

कभी देखी ना होगी ऐसी मुर्गे की लूट, हादसे में पलटी वैन और दौड़ पड़े लोग-देखें वीडियो

यूपी के कन्नौज जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक मुर्गे से भरी वैन हादसे का शिकार हो गई। हादसा होते ही उस इलाके के लोग दौड़ पड़े औऱ मुर्गे की लूट मचा दी। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 15, 2025 13:59 IST, Updated : Feb 15, 2025 13:59 IST
मुर्गे की लूट
मुर्गे की लूट

 

कन्नौज: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर सड़क हादसे की एक घटना सामने आई है, जिसमें वैन ड्राइवर को झपकी आने से वैन डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। उस वैन में मुर्गे भरे थे और जैसे ही वैन पलटी आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने वैन के ड्राइवर का ख्याल भी नहीं किया और आस पास बिखरे मुर्गे को लूटने में लग गए। जिसके हाथ जितने मुर्गे लगे वह वहां से मुर्गे लूट कर फरार हो गया। मुर्गा लूटकर ले जाने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

देखें वीडियो

घटना लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के सकरावा थाना क्षेत्र के कट नंबर 142 की है जहां पर एक वैन अनियंत्रित होकर पलटी थी। मुर्गों से लदी पिकअप अमेठी से फिरोजाबाद जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुर्गा लूट रहे ग्रामीणों को खदेड़ा और घायल चालक व हेल्पर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

चालक को आई झपकी, पलट गई वैन

पुलिस ने बताया कि सकरावा थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे के कट 142 पर अमेठी के मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र के ठकुराइन गांव निवासी चालक सलीम व साथी कलीम पिकअप पर मुर्गा लादकर अमेठी से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए फिरोजाबाद जा रहे थे। जैसे ही कन्नौज जिले के सकराबा थाना क्षेत्र के 142 किलो मीटर पर पहुंचे, चालक को झपकी आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर नीचे जाकर पलट गई।

दौड़कर आए ग्रामीण, मुर्गा लूटकर हुए फरार

हादसे में चालक व हेल्पर घायल हो गए। वैन के पलटते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े दौड़े आ गए और वैन से मुर्गा लूटकर भागने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने मुर्गा लूट रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया और घायलों को अस्पताल के भर्ती करवाया है।

(कन्नौज से सुरजीत कुशवाहा की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement