Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेविगेशन ने दिखाया गलत रास्ता, आगे था 30 फीट का नाला, हादसे में गई स्टेशन मास्टर की जान

नेविगेशन ने दिखाया गलत रास्ता, आगे था 30 फीट का नाला, हादसे में गई स्टेशन मास्टर की जान

ग्रेटर नोएडा में एक 30 फीट के नाले में कार के गिरने से स्टेशन मास्टर की मौत हो गई है। पुलिस ने मंगलवार की इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि गलत नेविगेशन के कारण यह हादसा हुआ है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 05, 2025 7:09 IST, Updated : Mar 05, 2025 7:09 IST
Navigation showed the wrong route there was a 30 feet deep drain ahead station master lost his life
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-पी4 में 31 वर्षीय स्टेशन मास्टर की कार 30 फुट गहरे नाले में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई जब दिल्ली के मंडावली निवासी भरत सिंह ग्रेटर नोएडा में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। स्थानीय लोगों का मानना है कि सिंह उनके मोबाइल पर गलत मार्ग निर्देशन (नेविगेशन) की वजह से गुमराह हो गए होंगे लेकिन पुलिस ने कहा कि इस दावे को साबित करने के कोई तथ्य नहीं है क्योंकि सिंह का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। बता दें कि पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 क्षेत्र के पी 3 सेक्टर के पास का है।

गलत नेविगेशन ने ली जान

दरअसल यह घटना केंद्रीय विहार 2 सोसाइटी के सामने आई है, जहां सड़क अचानक खत्म हो गई और एक गहरे नाले में जाकर रास्ता मिल गया। इसी वजह से वाहन चालक रास्ता भटक गए और उनकी गाड़ी लगभग 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक मृतक मंडावली के रहने वाले थे और वह रेलवे में स्टेशन मास्टर थे। दरअसल एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए वह निकले थे। इस दौरान उन्होंने जीपीएस ऑन किया जिसके बाद नेविगेशन के जरिए वो शादी समारोह में जा रहे थे। तभी आगे जाकर रास्ता खत्म हो गया और गहरे नाले में वह रास्ता जाकर मिल गया, जिसके बाद उनकी कार नाले में गिर गई और उनकी मौत हो गई।

चश्मदीदों ने कही ये बात

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। जबतक उन्हें बाहर निकाला गया, तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। चश्मदीदों ने इस घटना को लेकर कहा कि कार सामने से आ रही थी। देखने से ऐसा लग रहा था कि आगे रास्ता है लेकिन वह रास्ता नाले में जाकर मिल रहा था। इसी नाले में गिरने से स्टेशन मास्टर की मौत हुई। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को और स्टेशन मास्टर को बाहर निकाला, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। चश्मदीदों ने कहा कि यहां अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement