
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के समथर कस्बे में नगर पालिका प्रशासन द्वारा विवादित भूखंड पर बने शिवलिंग को बुलडोजर से हटाया गया, जिसे लेकर हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने इस कार्रवाई पर गहरी आपत्ति जताई है।
वीडियो वायरल, स्थानीय लोग भड़के
समथर के चौपड़ा बाजार स्थित विवादित भूखंड पर शिवलिंग को नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा JCB मशीन की मदद से उठाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में नगर पालिका कर्मियों द्वारा शिवलिंग को हटाए जाने पर स्थानीय लोग भड़क उठे और जमकर विरोध किया।
पुलिस बल के साथ SDM और CO ने किया मामला शांत
स्थिति बिगड़ते देख मौके पर SDM और CO के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समझाया और मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को शांत कराया।
महिला ने मामला कोर्ट में होने का किया दावा
इस विवाद के बीच, विवादित भूखंड पर दावा करने वाली शारदा देवी ने कहा कि इस जगह पर पहले एक कुआं था और स्थानीय मोहल्ले वालों के सहयोग से वहां शिवलिंग स्थापित किया गया था। शारदा देवी ने यह मामला कोर्ट में होने का भी दावा किया।
SDM ने कहा- जांच कराई जाएगी
SDM ने नगर पालिका द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में अगर शिवलिंग को गलत तरीके से हटाया गया पाया गया, तो जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
बजरंग दल ने आंदोलन की चेतावनी दी
वहीं, हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने शिवलिंग को बुलडोजर से हटाने पर गुस्सा जाहिर किया। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे।
(रिपोर्ट- विकास कुमार शर्मा)
ये भी पढ़ें-
VIDEO: JCB से पूरा ATM ही उखाड़ ले गए चोर, मामले में शामिल लोगों की तलाश में जुटी पुलिस
RG Kar Case: 7 महीने पहले महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या, अब परिवार को मिला डेथ सर्टिफिकेट