Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 100 की रफ्तार पर कार... हाईवे पार कर रहा था स्कूटी सवार, पलक झपकते ही खत्म हो गई जिंदगी; CCTV में कैद हुआ हादसा

100 की रफ्तार पर कार... हाईवे पार कर रहा था स्कूटी सवार, पलक झपकते ही खत्म हो गई जिंदगी; CCTV में कैद हुआ हादसा

मुरसलीन किसी काम से अपनी स्कूटी से रुड़की जा रहा था। तभी हरिद्वार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने मुरसलीन को टक्कर मार दी जिससे वह स्कूटी के साथ कई फुट हवा में उछल गया और फिर सड़क पर आ गिरा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 17, 2023 23:52 IST, Updated : Jul 17, 2023 23:52 IST
cctv video
Image Source : INDIA TV रफ्तार का कहर सीसीटीवी में कैद

यूपी के मुजफ्फरनगर से दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी और उत्तराखंड बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार कार ने हाईवे पार कर रहे स्कूटी सवार को टक्कर मारकर कई फुट हवा में उछाल दिया। कार की टक्कर से घायल हुए 30 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। तेज रफ्तार के कहर का यह वीडियो हाईवे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

घटना मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के उत्तराखंड बॉर्डर स्थित भूराहेडी चेक पोस्ट की है जहां सोमवार दोपहर पुरकाजी निवासी 30 वर्षीय युवक मुरसलीन अपनी एक्टिवा स्कूटी से हाईवे पार कर रहा था तभी हरिद्वार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने मुरसलीन को टक्कर मार दी। ब्लैक कलर की कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मुरसलीन स्कूटी के साथ कई फुट हवा में उछल गया और फिर सड़क पर आ गिरा। गंभीर रूप से घायल हुए मुरसलीन को पुलिस चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

देखें वीडियो-

पुलिस के मुताबिक मुरसलीन किसी काम से अपनी स्कूटी से रुड़की जा रहा था। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में रफ्तार के कहर का वीडियो कैद हो गया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने कार और उसमें बैठे 3 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक कार सवार हरिद्वार घूमकर वापस अपने घर पानीपत जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना में मृतक मुरसलीन अपने पीछे तीन बहन, एक भाई और बूढ़े मां बाप को छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें-

(रिपोर्ट- योगेश त्यागी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement