Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पत्नी के Instagram चलाने से नाराज था पति, बदला लेने की नीयत से उसके पिता को उतार दिया मौत के घाट

पत्नी के Instagram चलाने से नाराज था पति, बदला लेने की नीयत से उसके पिता को उतार दिया मौत के घाट

मृतक पंकज ने अपनी बेटी प्रिया की शादी कुछ महीने पहले मुजफ्फरनगर के खेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी अंकुर कुमार के साथ की थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक अंकुर को अपनी पत्नी प्रिया के इंस्टाग्राम चलाने की जानकारी मिली।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 27, 2023 20:05 IST, Updated : Jul 27, 2023 20:05 IST
पुलिस की गिरफ्त में...
Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, दूसरी तरफ मृतक का फाइल फोटो

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हत्या के मामले में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नवविवाहिता पत्नी के द्वारा इंस्टाग्राम चलाने से नाराज पति ने पत्नी के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट की और फिर बाद में पत्नी के पिता को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसकी पत्नी के पिता ने बेटी के ससुराल पहुंचकर अपनी बेटी का पक्ष लेते हुए दामाद को घरेलू हिंसा के मामले में जेल भेजने की धमकी दी थी। पत्नी के पिता से मिली धमकी के बाद आरोपी अपने दोस्त के साथ पहले ससुराल पहुंचा। फिर रात को अपने सोते हुए ससुर के चेहरे पर बेसबॉल के बैट से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए जान ले ली। मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस हत्या के मामले में गुरुवार दोपहर खुलासा करते हुए आरोपी दामाद और उसके एक साथी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दुधाहेड़ी का है जहां 24 जुलाई की रात दुधाहेड़ी निवासी पंकज की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई थी। पंकज की हत्या के बाद पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही थी। गुरुवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सिखेड़ा रोड पर बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पकड़े गए युवक अंकुर कुमार ने अपनी पत्नी के पिता हत्या की पूरी कहानी बयां कर दी।

कुछ महीने पहले हुई थी अंकुर और प्रिया की शादी
जानकारी के मुताबिक मृतक पंकज ने अपनी बेटी प्रिया की शादी कुछ महीने पहले मुजफ्फरनगर के खेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी अंकुर कुमार के साथ की थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक अंकुर को अपनी पत्नी प्रिया के इंस्टाग्राम चलाने की जानकारी मिली। जिसके बाद अक्सर प्रिया और अंकुर में नोकझोंक होने लगी और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। अंकुर के इस रवैये से परेशान होकर प्रिया अपने घर चली आई और अपने पिता पंकज को अपने अंकुर की करतूत बताई। प्रिया के साथ ससुराल में हुई मारपीट से नाराज पंकज बेटी के ससुराल जा पहुंचा और अपने दामाद अंकुर को भला बुरा कहते हुए सख्त हिदायत दी कि अगर प्रिया के साथ मारपीट की तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज  करा दूंगा।

दोस्त के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश
ससुर की इस धमकी के बाद प्रिया के पति अंकुर ने अपने दोस्त हिमांशु के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रचते हुए ससुर पंकज को ठिकाने लगाने की योजना बना डाली। 24 जुलाई को अंकुर अपने दोस्त हिमांशु के साथ ससुराल दुधाहेड़ी पहुंचा और रात में गहरी नींद में सोते हुए ससुर के चेहरे पर बेसबॉल के बैट से तब तक प्रहार करता रहा जब तक पंकज की मौत नहीं हो गई। घटना को अंजाम देकर अंकुर और हिमांशु मौके से फरार हो गए। मंसूरपुर थाना इंचार्ज रोजन्त त्यागी ने इस घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी दमाद और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और बेसबॉल बैट भी बरामद किया है।

(रिपोर्ट- योगेश त्यागी)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement