![Munna Bhai caught from Mau in UP Police Constable Recruitment Exam 17 people have been arrested so f](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में मऊ के एक सेंटर पर धांधली कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल अभ्यर्थी कुलदीप के स्थान पर सुमन पुलिस भर्ती परीक्षा दे रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली के दौरान आयोजित परीक्षा के दौरान पुलिस ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। इसे लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य की तरफ से पुलिस में शिकायत की गई थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सुमन को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पुलिस दोनों ही आरोपियों कुलदीप और सुमन से पूछताछ कर रही है।
पकड़ा गया मुन्ना भाई
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट चुकी है। बता दें कि अभ्यर्थी गोरखपुर जनपद का रहने वाला है, जबकि उसकी जगह परीक्षा देने आया दूसरा युवक बिहार का रहने वाला है। यह घटना मऊ जिले के तलीमुद्दीन इंटर कॉलेज का है। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने इस बाबत पूरी जानकारी साझा की है। बता दें कि इसी तरह की घटनाओं में अबतक कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और कुल 15 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी सरकारी परीक्षा में मुन्ना भाई की गिरफ्तारी हुई हो।
पुलिस ने कही ये बात
इससे पहले भी अक्सर यूपी की परीक्षाओं में मुन्ना भाई और सॉल्वर गैंग का पुलिस लगातार भंडा फोड़ती रही है। इसे लेकर पुलिस ने कहा कि तलीमुद्दीन इंटर कॉलेज में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान प्रधानाचार्य की तरफ से शिकायत मिली, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। बिहार का रहने वाला सुमन अभ्यर्थी कुलदीप के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।