Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद साधु बन जाएंगे सांसद रवि किशन? भाजपा नेता के बयान पर अब हो रही चर्चा

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद साधु बन जाएंगे सांसद रवि किशन? भाजपा नेता के बयान पर अब हो रही चर्चा

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भाजपा सांसद रवि किशन साधु बन सकते हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद रवि किशन ने कहा है। दरअसल एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए रवि किशन ने कहा कि कहीं न कहीं लग रहा है कि हम साधु ही बन जाएंगे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: May 27, 2024 19:00 IST
MP Ravi Kishan may become a saint after the Lok Sabha elections 2024 video gone viral on internet- India TV Hindi
Image Source : PTI लोकसभा चुनाव 2024 के बाद साधु बन जाएंगे सांसद रवि किशन?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वोटिंग का दौर जारी है। छठे चरण का मतदान 25 मई को खत्म हुआ है। वहीं सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा। इस दौरान 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं जो बेहद हॉट सीट बनी हुई हैं। ऐसी ही एक सीट है गोरखपुर की लोकसभा सीट। यहां से मौजूदा सांसद रवि किशन पर भाजपा ने दोबारा भरोसा दिखाते हुए टिकट दिया है। रवि किशन अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। उनके बयानों और भाषणों पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी ठहाके मारकर हंसते हैं। इस बीच रवि किशन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या साधु बन जाएंगे रवि किशन?

दरअसल रवि किशन के बयान के सामने आने के बाद अब उनके बयान की वह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने एक न्यूज चैनल से बीते दिनों बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, "कहीं न कहीं लग रहा है कि हम साधु ही बन जाएंगे।" इसके बाद उनसे जब पूछा गया कि क्या वह इस लोकसभा चुनाव 2024 के बाद ही साधु बन जाएंगे? इस पर रवि किशन ने कहा, "हमको लग ही रहा है। हमने अपने आप से डर लग रहा है। लगता है चल ही जाएंगे।" इसके बाद जब उनसे ये पूछा गया कि क्या अगला इंटरव्यू लेने के लिए हिमालय आना पड़ेगा? तब रवि किशन ने कहा कि हम कहीं भी पाए जा सकते हैं।

चुनाव के बाद क्या होगा, इसपर क्या बोले रवि किशन?

हालांकि इस बातचीत के पूरे वीडियो में रवि किशन हंसते-मुस्कुराते दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानों वह हंसी-मजाक के मूड में हैं। लेकिन उनके बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर उनका बयान खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि रवि किशन राजनीति में आने से पूर्व भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, हिंदी समेत कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वर्तमान में रवि किशन गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन पर एक बार फिर से दाव खेला है। यहां समाजवादी पार्टी ने काजल निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement