Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद में टीचर ने छात्र के सीने पर मारे घूंसे, ICU में भर्ती; हार्ट के सॉफ्ट टिशू में हुई इंजरी

मुरादाबाद में टीचर ने छात्र के सीने पर मारे घूंसे, ICU में भर्ती; हार्ट के सॉफ्ट टिशू में हुई इंजरी

परिजनों ने बताया कि स्कूल से सूचना मिली थी कि आपका बच्चा बेहोश हो गया है। स्कूल जाकर जानकारी की गई तो पता चला कि मैथ्स के टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 25, 2023 10:34 IST, Updated : Aug 25, 2023 10:34 IST
student in ICU
Image Source : INDIA TV छात्र अभी आईसीयू में भर्ती है

मुरादाबाद के नामी इंग्लिश मीडियम स्कूल में सातवीं कक्षा के एक छात्र की टीचर ने ऐसी पिटाई कर दी कि उसे ICU में भर्ती कराना पड़ा। परिजनों का आरोप है कि टीचर ने 13 वर्षीय छात्र के सीने में घूंसे मारे जिससे उसके हार्ट की झिल्ली (सॉफ्ट टिशू) फट गई। परिजनों ने स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानिए क्या है पूरा मामला

घटना मुरादाबाद जिले के मझोला थाना की है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को स्कूल से सूचना मिली कि आपका बच्चा बेहोश हो गया है। स्कूल जाकर जानकारी की गई तो पता चला कि मैथ्स के टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है। जब स्कूल प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की गई तो उल्टा वह हमें ही डांटने लगे। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वहीं आरोपी शिक्षक का कहना है कि बच्चों को शरारत करने पर डांटा था, जिससे वह गुस्से में आ गया। जैसे ही मैंने उसका हाथ पकड़ा, वह गिर गया और घायल हो गया। शिक्षक ने बताया कि उन्होंने छात्र को एक भी थप्पड़ या घूंसा नहीं मारा है।

टीचर ने 13 साल के छात्र की पिटाई की

Image Source : INDIA TV
टीचर ने 13 साल के छात्र की पिटाई की

स्कूल की मान्यता खत्म करने की मांग
एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया के मुताबिक कल इस मामले में प्रार्थना पत्र दिया गया था मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, फिलहाल बच्चा अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छात्र के दादा अनिल कुमार ने जिलाधिकारी से मिलकर स्कूल की मान्यता खत्म करने की बात कही है।  

(रिपोर्ट- राजीव शर्मा)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement