Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद: चलती कार में पत्नी को देखा तो बोनट पर लेट गया पति, 5 किमी बाद रुकी गाड़ी, वीडियो वायरल

मुरादाबाद: चलती कार में पत्नी को देखा तो बोनट पर लेट गया पति, 5 किमी बाद रुकी गाड़ी, वीडियो वायरल

पांच किलोमीटर तक पति कार के बोनट पर लेटा रहा और आरोपी ड्राइवर गाड़ी दौड़ाता रहा। इसके बाद उसने गाड़ी रोकी तो दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस घटना को लेकर पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 16, 2025 19:27 IST, Updated : Jan 16, 2025 19:32 IST
Car
Image Source : INDIA TV कार के बोनट पर लेटा युवक

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कार के बोनट पर लेटा देखा जा सकता है। वहीं, कार के अंदर एक महिला और एक पुरुष बैठे हैं, लेकिन दोनों में से कोई भी बोनट पर लेटे व्यक्ति की जान के लिए चिंतित नहीं है और मजे के साथ गाड़ी चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार के बोनट पर लेटे व्यक्ति ने कार के अंदर अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखा तो गाड़ी रुकवाने के लिए उसके सामने आ गया।

गाड़ी के अंदर बैठे व्यक्ति ने जब देखा कि उसके साथ बैठी महिला का पति सामने है तो उसने गाड़ी चला दी। ऐसे में महिला का पति गाड़ी के बोनट पर ही लेट गया। लगभग पांच किलोमीटर तक कार चलती रही और महिला का पति बोनट पर लेटा रहा।

पांच किलोमीटर बाद रुकी कार

किसी तरह लोगों की मदद से लगभग पांच किलोमीटर बाद जाकर कार को रोका जा सका। इसके बाद बोनट से उतर कर युवक ने कार चालक को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। इस पूरे मामले की किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। मामला मुरादाबाद आगरा हाइवे का है। युवक बिलारी क्षेत्र का रहने वाला है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने थाना कटघर में रिपोर्ट दर्ज कर युवक को कार सहित पकड़ लिया है।

पुलिस की लापरवाही 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की तरफ से मझोला थाने को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए। हालांकि, मझोला पुलिस ने कहा कि मामला कटघर का है। कटघर पुलिस ने पहले कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन बाद में पीड़ित पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी युवक को पकड़ लिया।

(मुरादाबाद से राजीव शर्मा की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement