Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मोहम्मद शमी के रिश्तेदारों पर मनरेगा में धांधली का लगा आरोप, डीएम ने कही जांच और कार्यवाही की बात

मोहम्मद शमी के रिश्तेदारों पर मनरेगा में धांधली का लगा आरोप, डीएम ने कही जांच और कार्यवाही की बात

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मनरेगा के नाम पर धांधली का मामला सामने आया है। दरअसल मोहम्मद शमी के रिश्तेदारों पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने परिजनों और करीबियों के बैंक खातों में मनरेगा के पैसे डलवाए हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 27, 2025 8:28 IST, Updated : Mar 27, 2025 8:28 IST
Mohammed Shami relatives accused of rigging in MNREGA DM said investigation and action will be taken
Image Source : INDIA TV मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके जीजा गजनवी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मनरेगा में बड़ा घोटाला सामने आया है। दरअसल यहां बड़े रसूखदार लोगों ने मनरेगा का मजदूरी कार्ड बनवाकर सरकारी पैसों का गबन किया है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन व जीजा का नाम भी शामिल है। इस घटना के सामने आने के बाद मनरेगा योजना पर सवाल उठने लगे हैं। मनरेगा योजना में घोटाला सुनकर भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने कार्यवाही की बात करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में अमरोहा की जिलाधिकारी का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के फंड्स को अपने निजी स्वजनों के खातों में डाला गया है, जिसकी जांच इसी मनरेगा के माध्यम से कराई जाएगी। जो शख्स जिस स्तर पर इस घपलेबाजी का दोषी है, उससे वसूली की जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मोहम्मद शमी के रिश्तेदारों पर मनरेगा में धांधली का आरोप

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मनरेगा के नाम पर हो रहा घपलेबाजी तब और ज्यादा बड़ा हो गया जब इसमें अमरोहा निवासी व भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके जीजा गजनवी का नाम सामने आया। इतना ही नहीं इनके खातों में मजदूरी की मोटी रकम भी ट्रांसफर हो चुकी है। ऐसे ही इलाके के बहुत लोग हैं, जिन्होंने मजदूरी कार्ड के माध्यम से मनरेगा के पैसे का गबन किया है। बताया जाता है कि प्रधान गुले आयशा शमी की बहन शबीना की सास हैं। अमरोहा के गांव पलौला के लोगों का कहना है कि उनकी किसी भी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जाता, क्योंकि प्रधान गुले आयशा मोहम्मद शमी की बहन की सास हैं। उन्होंने अपने रिश्तेदारों के, अपने परिवार वालों के बल्कि अपने सभी करीबियों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवा रखे हैं। 

क्या बोले ग्रामीण?

गांव के ही रहने वाले इमरान ने बताया कि मोहम्मद शमी के रिश्तेदारों ने अपने चहेतों और अपने रिश्तेदारों और खानदान के लोगों के कार्ड बनवा रखे हैं। कई लोग ऐसे हैं जिनके खातों में पैसा डाला जाता है। उन्हें 200-200 रुपये दिए जाते हैं और बाकी पैसे खुद रख लिए जाते हैं। इसके लिए मोहम्मद शमी की पहुंच दिखाई जाती है। इलाके में विकास कार्य पहले प्रधान के हाथ के हैं। इनके तो आप देख सकते हैं। सब इनके घर के, फैमिली के लोग हैं, जबकि इनका एक लड़का वकालत करता है और एक एमबीबीएस कर रहा है। जब इनकी शिकायत करने हम लोग जाते हैं तो ये लोग सांठगांठ कर लेते हैं। जो पात्र हैं, उन्हें ये पैसा मिलना चाहिए। इसका दुरुपोग नहीं होना चाहिए। समाजवादी पार्टी हो, बहुजन समाज पार्टी हो या भाजपा, इनका संपर्क सभी से है। जो इनके खिलाफ बोलेगा, उसे ये झूठे मुकदमें में फंसवा देंगे। 

क्या बोलीं अमरोहा की जिलाधिकारी

अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स का इस संबंध में कहना है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा के फंड्स को अपने निजी स्वजनों के खातों में डाला है। इसकी जांच इसी मनरेगा के माध्यम से कराई जाएगी। जिस लेवल पर जो दोषी है, उससे वसूली की जाएगी और उसके खिलाफ कार्यवाही भी करेंगे। अब उस प्रकरण की जांच परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी गई है, रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement