Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी विधानसभा में विधायक ने गुटखा खाकर थूका, नाराज अध्यक्ष ने लगाई फटकार; बोले- 'मैंने CCTV में देखा'

यूपी विधानसभा में विधायक ने गुटखा खाकर थूका, नाराज अध्यक्ष ने लगाई फटकार; बोले- 'मैंने CCTV में देखा'

यूपी विधानसभा के सदन में एक सदस्य ने गुटखा खाकर गंदगी की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है वो आकर मुझसे मिल लें।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Amar Deep Published : Mar 04, 2025 11:45 am IST, Updated : Mar 04, 2025 12:04 pm IST
यूपी विधानसभा में विधायक ने गुटखा खाकर थूका।- India TV Hindi
Image Source : FILE यूपी विधानसभा में विधायक ने गुटखा खाकर थूका।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां इन दिनों विधानसभा की कार्यवाही चल रही है। इस कार्यवाही में शामिल होने के लिए तमाम सदस्य पहुंच रहे हैं। इस बीच मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी सदस्य ने विधानसभा के अंदर पान मसाला खाकर गंदगी फैलाई है। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि मैं किसी सदस्य का व्यक्तिगत तौर पर नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है। वह खुद यहां आकर मुझसे मिल लें। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वह इस बात को समझें कि सदन सभी का है।

किसी सदस्य का नहीं लिया नाम

बता दें कि आज सदन में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय ने पान मसाला खाकर वहीं पर अपनी सेवाएं दे दी थीं। मैं आया था तो मैंने उसे साफ भी करवाया है और मैंने वीडियो में उस सदस्य को देख भी लिया है। मैं किसी व्यक्तिगत को अपमानित नहीं करना चाहता, इसलिए उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मेरा सभी सदस्यों से ये निवेदन है कि किसी भी अपने साथी और ऐसा करते हुए देखें तो वो लोग भी रोक दें।"

खुद से आ जाने के दिए निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आगे कहा, "मेरी बात को समझिए, ये हम सबकी विधानसभा है। ये सिर्फ एक अध्यक्ष की विधानसभा नहीं है। ये 403 सदस्यों की बराबर की जिम्मेदारी है और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधानसभा है। इसको साफ-सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है और हम उसको करें ये हम सबकी जिम्मेदारी है। मैं किसी का भी नाम नहीं लूंगा, लेकिन जिसने भी ये किया है वो स्वयं आकर मुझे कह देंगे कि उन्होंने किया है। वो अपने आप आएंगे तो ठीक है, नहीं तो मैं बुलवा लूंगा।"

यह भी पढ़ें- 

बिहार में नहर किनारे ही सो गया स्विट्जरलैंड का शख्स, लोगों ने देखा तो बुला ली पुलिस

यूपी में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement