लखनऊ: लखनऊ में देर रात पुलिस की दो अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई। हाफ एनकाउंटर में पुलिस ने लूट करने वाले अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर और वीर सिंह यादव को गिरफ्तार किया है। पूर्व सैनिक के घर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने वाले मोहम्मद शमीम और आकाश गौतम को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश
जानकारी के अनुसार, एक तरफ गोमती नगर पुलिस ने लुटेरों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। दूसरी ओर कृष्णानगर पुलिस ने फायरिंग और पेट्रोल बम चलाने वालों पर कार्रवाई की। फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
डीसीपी ने दी ये जानकारी
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि कृष्णानगर थाना इलाके में एक पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि आरोपी विजयनगर चौकी के पास से कहीं जा रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों को रोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया। बदमाशों की पहचान समीम और आकाश के रूप में हुई।
आरोपियों पर दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने घायल समीम को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर है। अधिकारियों ने उसके कब्जे से एक .315 बोर पिस्तौल, दो चले हुए कारतूस, दो जिंदा राउंड और एक वाहन जब्त किया है। एसीपी पांडे ने खुलासा किया कि सीतापुर के रहने वाले मोहम्मद समीम पर चोरी और लूट सहित 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं और हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। उसके साथी लखनऊ के आकाश गौतम पर भी इसी तरह के 11 मामले दर्ज हैं।
पूर्व सैनिक के घर की थी फायरिंग
एसीपी सौम्या पांडे ने बताया कि 15-16 दिसंबर को गिरफ्तार आरोपियों ने पूर्व सैनिक मनोज कुमार पर कृष्णानगर में उनके अलीनगर आवास पर कथित तौर पर हमला किया था। मनोज की शिकायत में आरोप लगाया गया कि गिरफ्तार आरोपी समीम, आकाश और उनके सहयोगी योगेश आसपास की महिलाओं और लड़कियों को परेशान करने में शामिल थे, जिसका उन्होंने विरोध किया था। समीम ने चोरी के कई मामलों में योगेश और अन्य लोगों के साथ सहयोग करने की बात स्वीकार की। अधिकारियों ने खुलासा किया कि योगेश, जिसे पहले सीतापुर के रामकोट पुलिस स्टेशन मामले में गिरफ्तार किया गया था, एक फर्जी पहचान के तहत कृष्णानगर में रह रहा था।