Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नाबालिग बच्ची ने अपनी दो बहनों की गला घोंटकर की हत्या, बताई हैरान करने वाली वजह

नाबालिग बच्ची ने अपनी दो बहनों की गला घोंटकर की हत्या, बताई हैरान करने वाली वजह

यूपी के बिजनौर जिले में एक नाबालिग बच्ची ने अपने से छोटी दो बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में पहली तो बच्ची ने गलत जानकारी दी, लेकिन बात में उसने हत्या की घटना कबूल की।

Edited By: Amar Deep
Published : May 17, 2024 12:25 IST, Updated : May 17, 2024 12:25 IST
नाबालिग ने अपनी दो बहनों की गला घोंटकर की हत्या।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE नाबालिग ने अपनी दो बहनों की गला घोंटकर की हत्या।

बिजनौर: जिले में 13 साल की एक लड़की ने अपनी दो बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों मृतक बहनों की उम्र 7 और 5 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। वहीं एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गुरुवार रात लगभग साढ़े बारह बजे नूरपुर थाना क्षेत्र के गौहावर जैत गांव में दो बच्चियों की हत्या होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे वहां एक मकान में सहदेव एवं सविता की 7 एवं 5 वर्षीय दो बेटियों के शव मिले। पुलिस ने बताया कि उसे घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मकान में किसी के जबरन प्रवेश करने का साक्ष्य नहीं मिला। 

मां ने की थी दो शादियां

पुलिस ने बताया कि इस घर में सहदेव और सविता अपने 5 बच्चों के साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि सविता ने दो शादियां की हैं। उसकी पहली शादी पुखराज नाम के व्यक्ति से हुई थी। सविता की बड़ी बेटी (13) एवं उससे छोटी बेटी (9) पुखराग की बेटियां हैं। पुलिस ने आगे बताया कि जिन दो बच्चियों की हत्या की गई, वे सविता के दूसरे पति सहदेव की बच्चियां थीं। इसके अलावा सविता और सहदेव का डेढ़ वर्षीय एक बेटा भी है। पुलिस ने 13 वर्षीय बड़ी बेटी से पूछताछ की। 

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस की पूछताछ में पहले तो बड़ी बेटी ने कहा कि दो अज्ञात लोग घर में आए और उन्होंने दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि बाद में उसने स्वीकार किया कि उसी ने दोनों बहनों की हत्या की है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बताया कि बड़ी बेटी ने कहा कि उसके पिता परिवार बड़ा होने के कारण परेशान रहते थे, इसलिए उसने दुपट्टे से दोनों बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। जादौन ने बताया कि दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। महिला पुलिस बच्ची से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

यूपी में भूसे की तरह सड़क और खेत में मिले नोट, पुलिस अधिकारी भी रहस्य में उलझे

बारात में डांस करने को लेकर हुआ विवाद, युवक की चाकू घोंपकर हत्या

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement