Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. युवक ने फोटो से की छेड़छाड़, सार्वजनिक करने की धमकी से तंग आकर छात्रा ने दी जान, लिखा- जब मैं मर जाऊं तो...

युवक ने फोटो से की छेड़छाड़, सार्वजनिक करने की धमकी से तंग आकर छात्रा ने दी जान, लिखा- जब मैं मर जाऊं तो...

रायबरेली में नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा 10वीं में पढ़ाई करती थी। एक स्थानीय युवक से तंग आकर उसने ये कदम उठाया। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 20, 2023 02:50 pm IST, Updated : Dec 20, 2023 02:58 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। छात्रा कक्षा 10वीं में पढ़ाई करती थी। एक स्थानीय युवक से तंग आकर छात्रा ने ये कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने 20 वर्षीय मोनू रैदास पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मोनू रैदास को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। 

छात्रा का लिखा सुसाइड नोट मिला

सुसाइड नोट में कहा गया है कि मोनू उसकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि शुरुआती जांच से पुष्टि हुई है कि सुसाइड नोट 15 वर्षीय पीड़िता ने लिखा था। हमने आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में आगे की जांच जारी है, जिसके बाद और आरोप जोड़े जाएंगे। 

बहनों संग चाचा के साथ रहती थी छात्रा

पुलिस ने कहा कि लड़की के पिता और मां काम के सिलसिले में कानपुर में रहते हैं, जबकि वह अपनी दो बहनों के साथ रायबरेली में अपने चाचा के साथ रहती थी। लड़की ने पंखे के हुक में फंदा डालकर फांसी लगा ली। जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई, तो अन्य बहनों ने शोर मचाया। बाद में दूसरों की मदद से उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे से लटका पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

"मेरी मौत के बाद मुझे माफ कर देंगे"

सरेनी के थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि सुसाइड नोट लिखा है, ''गुडबाय। मेरी प्यारी मां और पिताजी, मुझे यकीन है कि मेरी मौत के बाद आप मुझे माफ कर देंगे। मैं अपनी बहनों से भी माफी मांगती हूं। जब मैं मर जाऊं तो मोनू को मत छोड़ना। मैं उसके कारण मरने जा रहा हूं, क्योंकि उसने मुझे बहुत परेशान किया है। भगवान जाने उसे मेरी फोटो कहां से मिली। मैं उसे नहीं जानती, लेकिन उसने इन तस्वीरों के जरिए मुझे काफी ब्लैकमेल किया है। मेरी आत्मा को तभी शांति मिलेगी, जब उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।"

- IANS इनपुट के साथ

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement