Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मिल्कीपुर उपचुनावः 4 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, जानिए किन प्रत्याशियों के पर्चे पाए गए वैध

मिल्कीपुर उपचुनावः 4 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, जानिए किन प्रत्याशियों के पर्चे पाए गए वैध

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। 17 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। कुल 14 लोगों ने नामांकन किया था, जिनमें से चार के पर्चे खारिज कर दिए गए हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 18, 2025 17:53 IST, Updated : Jan 18, 2025 18:05 IST
बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु और सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद
Image Source : INDIA TV बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु और सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद

अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में चार निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। इसकी मुख्य वजह तकनीकी खामियां बताई जा रही है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद समेत 10 प्रत्याशियों के  नामांकन पत्र वैध पाए गए है। जानकारी के अनुसार, 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। उम्मीदवार 20 जनवरी को अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 20 जनवरी को नामांकन वापसी की तारीख बीतने के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।  

इन प्रत्याशियों के पर्चे पाए गए वैध

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद, भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान, आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) के संतोष कुमार, निर्दलीय संजय पासी, मौलिक अधिकारी पार्टी के राम नरेश चौधरी, निर्दलीय भोला नाथ, निर्दलीय अरविंद कुमार, वेद प्रकाश, कंचनलता और राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की सुनीता के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। 

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की ये अपील

इससे पहले  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आधिकारिक नियुक्तियों पर ध्यान देने का अनुरोध किया। उन्होंने आयोग से कड़ी निगरानी में उपचुनाव कराने का भी आग्रह किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "चुनाव आयोग को मिल्कीपुर में भाजपा समर्थक सरकारी अधिकारियों की नियुक्ति का संज्ञान लेना चाहिए और कड़ी निगरानी में चुनाव कराकर अपने निष्पक्ष कामकाज की स्वस्थ परंपरा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने दावा किया गया कि 19 ऐसे अधिकारियों में से केवल तीन पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) के हैं। 

5 फरवरी को होगा चुनाव

सपा के अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट जीती थी। उपचुनाव 5 फरवरी को होना है, जिसकी मतगणना 8 फरवरी को होगी। बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। इंडिया ब्लॉक का हिस्सा कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है और सपा उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है।

रिपोर्ट - अरविंद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement