Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में लगी मुलायम की मूर्ति पर ये क्या बोल गए महंत राजू दास, विवादित पोस्ट पर मचा बवाल

महाकुंभ में लगी मुलायम की मूर्ति पर ये क्या बोल गए महंत राजू दास, विवादित पोस्ट पर मचा बवाल

प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से अपने टेंट में प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाई गई है। ये मूर्ति आकर्षण का केंद्र बन गई है। अब इसी को लेकर महंत राजू दास द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल मच गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 21, 2025 05:13 pm IST, Updated : Jan 21, 2025 05:14 pm IST
mahant raju das- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA महंत राजू दास ने मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की गहमागहमी के बीच हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का विवादित पोस्ट सामने आया है। एक तरफ भाजपा मिल्कीपुर के उपचुनाव में जूझ रही है तो दूसरी तरफ महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की है कि बवाल मच गया है। सपा कार्यकर्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से अपने टेंट में सपा संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाई गई है। मुलायम सिंह की ये मूर्ति आकर्षण का केंद्र बन गई है। सपा कार्यकर्ता और समर्थक महाकुंभ में स्नान करके मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को भी देखने के लिए इस टेंट में आ रहे हैं।

इसी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अखिलेश ने फेसबुक पर अपने स्वर्गीय पिता मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाकर लिखा था कि अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें। अब इस पोस्ट को शेयर करके महंत राजू दास ने लिखा है, ''अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस कठमुल्ले के ऊपर लघुशंका करके जाएं।''

महंत राजू दास पर कार्रवाई की मांग

इस विवादित पोस्ट के बाद समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सीओ सिटी को एक तहरीर दी है जिसमें महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है। सपा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। एक तरफ मिल्कीपुर का चुनाव प्रचार शबाब पर है तो दूसरी तरफ महंत राजू दास ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट करके समाजवादियों को नया मुद्दा दे दिया है।

(रिपोर्ट- अखंड सिंह)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement