Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: दर्दनाक सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत, तीसरा भाई घायल... मां को अस्पताल लेकर जा रहे थे सभी

मेरठ: दर्दनाक सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत, तीसरा भाई घायल... मां को अस्पताल लेकर जा रहे थे सभी

गुरुवार देर रात तीन सगे भाई 23 वर्षीय कृष्णा, 18 वर्षीय अशोक और 21 वर्षीय कन्हैया बाइक पर सवार होकर ऑटो से अपनी बीमार मां को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराने जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 01, 2024 18:16 IST, Updated : Mar 01, 2024 18:26 IST
Road accident
Image Source : FILE PHOTO सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार देर रात अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के मेरठ-हापुड़ रोड पर गांव धीरखेड़ा के पास हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

बीमार मां को अस्पताल में भर्ती कराने जा रहे थे तीनों भाई

पुलिस के मुताबिक, गांव पांची निवासी तीन सगे भाई 23 वर्षीय कृष्णा, 18 वर्षीय अशोक और 21 वर्षीय कन्हैया बाइक पर सवार होकर ऑटो से अपनी बीमार मां को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराने जा रहे थे। इसी दौरान बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात खरखौदा थाना अंतर्गत धीरखेड़ा गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

घर में मचा कोहराम

इस हादसे में कृष्णा और अशोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फरार हुए वाहन चालक की तलाश

खरखौदा थाना प्रभारी (एसएचओ) अशोक कुमार ने बताया कि हादसा गुरुवार देर रात को हुआ है। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ खरखौदा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों और स्थानीय लोगों के माध्यम से फरार हुए अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। (IANS)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement