
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आज कई बड़े खुलासे हुए हैं, जो हैरान करने वाले हैं। सौरभ की हत्या के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने और उसकी पहचान ना हो, इसके लिए क्या-क्या तरकीब अपनाई गई, वो सारे राज खुलकर सामने आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला ने पूछताछ में बताया कि इन दोनों ने सौरभ का गला रेतकर सिर को धड़ से अलग इसलिए किया था, ताकि सिर अलग हो जाएगा तो बॉडी की पहचान नहीं हो पाएगी। साथ ही इन दोनों ने सौरभ के हाथों की कलाई इसलिए काटी थी, ताकि पहचान करने के लिए अगर पुलिस कोशिश करे तो फिंगर प्रिंट से पहचान न कर पाए, इसलिए सिर और कलाई को बॉडी से अलग किया।
सूटकेस में भी खून के निशान मिले
वहीं, मुस्कान और साहिल ने जिस घर में सौरभ की हत्या की थी, वहां जांच में कई नए खुलासे हुए हैं। मेरठ पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को चादर और तकिए पर खून के निशान मिले हैं। इसके अलावा बाथरूम की टाइल्स पर और टैब से खून के निशान मिले हैं। मेरठ पुलिस मुताबिक, रूम से एक सूटकेस मिला है, जिसमें बॉडी को डालने की इन्होंने कोशिश की थी, लेकिन बॉडी उसमें आ नहीं पाई और इस सूटकेस में भी खून के निशान मिले हैं।
800 रुपये में खरीदे दो चाकू
इससे पहले मेरठ पुलिस ने खुलासा किया था कि 22 फरवरी को मुस्कान ने शारदा रोड मार्केट से 800 रुपये में दो चाकू खरीदे थे। इस चाकू से मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या के लिए करीब 8 दिनों तक रिहर्सल किया था। पुलिस ने ये भी बताया कि मुस्कान अपने हाथ से चाकू नहीं चला पा रही थी, इसलिए हत्या के लिए मुस्कान ने एक उस्तरा भी खरीद कर लाई थी। सौरभ के सीने पर चाकू से तीन वार करने के बाद मुस्कान ने उस्तरे से उसका गला काटा। इसके बाद चाकू से वार कर साहिल ने शरीर को सिर से अलग कर दिया था।
सौरभ को पता चल गई थी सच्चाई
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल उस्तरे को भी बरामद कर लिया। फोरेंसिक टीम को उस्तरे पर सौरभ के खून निशान भी मिले हैं। जांच के दौरान ये पता चला है कि सौरभ को मुस्कान और साहिल के रिश्तों के बारे में पहले ही पता चल गया था। सौरभ का लंदन के वीजा भी एक्सपायर हो रहा था, लिहाजा वो दोबारा वीजा बनवाने के लिए यहां आया और इस बार वो अपनी बेटी को भी अपने साथ ले जाना चाहता था। उसने बेटी के पासपोर्ट के लिए भी ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया था। वहीं, ये भी पता चला कि सौरभ मुस्कान को भी लंदन ले जाना चाहता था, लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया।
शव के टुकड़े को ड्रम में सीमेंट डालकर पैक किया
पूछताछ में पता लगा है कि मुस्कान को पहले ड्रम में शव के ऊपर मिट्टी डालकर पौधा लगाने का विचार आया था, लेकिन बदबू आने के डर से उसने सौरभ के शव को ड्रम में सीमेंट डालकर पैक कर दिया था। सौरभ के कत्ल के बाद मुस्कान और साहिल कसोल जाते हुए और वहां रहते हुए रोजाना दो बोतल शराब खरीदते थे। वहीं, सौरभ हर महीने 10 हजार रुपये खर्चे के लिए मुस्कान को भेजा करता था। इस बात से भी मुस्कान बेहद नाराज थी, क्योंकि ये पैसे घर के खर्चो में खत्म हो जाया करते थे और नशे के लिए उसको कहीं और से पैसे अरेंज करने पड़ते थे।
मेरठ हत्याकांड का मामला
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते दिनों हत्या की खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ। सौरभ नाम के शख्स की हत्या उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने मिलकर कर दी। कत्ल के बाद सौरभ के शव को टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डाल दिया। फिर ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर उसे सील कर दिया। पुलिस ने हत्या के इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया है, जो जेल में हैं।
ये भी पढ़ें-
मुसलमानों पर CM योगी के बयान और 'सौगात ए मोदी' पर बोले इमरान मसूद, जानिए क्या कहा