Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ सौरभ हत्याकांड: प्रेमी के साथ मिलकर चीर दिया पति का सीना, मौत की खौफनाक कहानी, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

मेरठ सौरभ हत्याकांड: प्रेमी के साथ मिलकर चीर दिया पति का सीना, मौत की खौफनाक कहानी, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

यूपी के मेरठ में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है। पति ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ऐसी मौत दी जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जानिए पुलिस ने क्या बताया?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 19, 2025 17:13 IST, Updated : Mar 19, 2025 17:13 IST
मौत की खौफनाक कहानी
मौत की खौफनाक कहानी

मेरठ में एक पत्नी ने अपने पति को ऐसी मौत दी, जिसे सुनकर आपका खून खौल उठेगा। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की अब एक एक परत खुल गई है कि कैसे एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा और उसके शव के टुकड़े कर उसे ड्रम में डाला और उसे सीमेंट का घोल डालकर सील कर दिया। मेरठ पुलिस ने केस का खुलासा किया और बताया कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की हत्या कर डेडबॉडी के तीन टुकड़े किये थे।

शादी के बाद लव अफेयर

सौरव और मुस्कान ने इंटरकास्ट मैरिज की थी। सौरभ ने बताया था कि वह मर्चेंट नेवी में ऑफिसर है लेकिन वह विदेश में एक बेकरी में काम करता था। शादी के बाद दोनों की एक बेटी हुई, दोनों पहले परिवार के साथ रहते थे लेकिन बाद में किराए का घर ले लिया था। सौरभ जब विदेश चला गया तो मुस्कान अकेली हो गई और अकेलापन दूर करने के लिए मुस्कान साहिल के नजदीक आती चली गई। मुस्कान और साहिल एक साथ पढ़े थे और दोनों एक दूसरे को जानते थे।

अवैध रिश्ता और कत्ल की खौफनाक कहानी

शादी के बाद मुस्कान की मुलाकात 2019 मेंं साहिल से एक बार मॉल में हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को अपना फोन नम्बर दिया था। फोन.पर बातचीत के बाद दोनों की मुलाकात शुरू हुई और मुलाकात प्यार में बदले गई और दोनों के बीच आंतरिक संबंध बन गए। पति सौरभ को अफेयर का पता चल गया था, जिसके चलते 2021 में सौरभ ने मुस्कान से तलाक के लिए अप्लाई किया था। इसके बाद मुस्कान ने नवंबर में भी सौरव की हत्या की प्लानिंग की थी लेकिन कामयाब नहीं हो सकी थी।

मुस्कान के जन्मदिन पर सौरव 24 फरवरी को मेरठ आया था। उसके आने से पहले ही मुस्कान ने उसे रास्ते से हटाने के लिए  22 फ़रवरी को 800 रुपये में मुर्गा काटने वाला चाकू खरीदा था। फिर 25 फरवरी को हत्या की प्लानिंग फेल हो गई। फिर उसकी बेटी की परीक्षाएं शुरू हो गईं, जब 3 मार्च को बेटी की परीक्षा खत्म हो गई तो मुस्कान ने उसे नानी के घर छोड़ दिया फिर उसी दिन रात में सौरभ के आने से पहले मुस्कान ने कोफ्ता मंगवाया और उसमें बेहोशी की दवा मिला दी। 

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर चीर दिया पति का सीना

साहिल पहले से ही घर में मौजूद था और ज़ब सौरभ बेहोश हो गया तो मुस्कान से साहिल ने चाकू से सौरभ के सीने पर वार करने के लिए कहा। चाकू की नोंक खुद मुस्कान ने सीने पर रखी और साहिल ने उसका हाथ पकड़कर प्रेशर दिया। दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की फिर बाथरूम में ले जाकर उसके हाथ की हथेली और सिर को काटा।  साहिल सौरभ का सिर और हाथ अपने साथ ले गया और एक बैग के अंदर धड़ रखकर बेड में छुपा दिया। 

इस तरह दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

चार मार्च को मुस्कान ने ब्लिंकिट से 10 किलो ब्लिचिंग पाउडर मंगवाया और घर में लगे खून के धब्बे साफ किये। फिर वो एक बड़ा ड्रम और सीमेंट खरीदकर लाई। ड्रम में सिर, हाथ, धड़ और चाकू सब डाल दिया और ड्रम को सील कर दिया। इधर, साहिल जो सौरभ के सिर और हाथ को अपने घर पैक करके ले गया था वह लेकर मुस्कान के पास पहुंचा और दोनों ने सभी बॉडी पार्ट्स को ड्रम में डालकर सीमेंट को पानी में मिलाकर उसे भर दिय। पूरा प्लान कंप्लीट कर दोनों यानी मुस्कान और साहिल वहां से शिमला चले गये। फिर वहां से दोनों मनाली गए और फिर वहां से कसौली चले गए।

पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ चली गई टूर पर

दोनों टूर से जब वापस आए तो बेटी को नानी के यहां से ले आए। बेटी अपने पापा से मिलने की जिद कर रही थी। जब मुस्कान के माता पिता ने उससे  पूछा कि सौरभ कहां है। तो मुस्कान ने सौरभ के परिवार पर आरोप लगाया कि उसके परिजनों ने उसे मार दिया। मुस्कान के परिवार को यह कहानी समझ में नहीं आई। जब उन्होंने सख्ती से पूछा तो मुस्कान ने पूरी कहानी बता दी। इसके बाद उसके माता पिता ही उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कत्ल में आया नया एंगल

इस पूरी कहानी में एक नया एंगल ये निकलकर आया है कि मुस्कान और साहिल दोनों स्नेपचैट इस्तेमाल करते थे। साहिल ने बी कॉम तक की पढ़ाई की है। मुस्कान साहिल को अलग अलग फेक आईडी से मैसेज करती थी। एसपी सिटी मेरठ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सौरभ के मर्डर की सारी प्लानिंग मुस्कान की थी। मुस्कान ने कुछ स्नैप चैट पर फेंक आईडी बना रखी थी और अपने प्रेमी साहिल को बताया कि साहिल की मरी हुई मां अवतरित हो गई है और उन्होंने कहा है कि सौरभ का वध करना होगा। 

एसपी ने बताया कि साहिल इन बातों पर भरोसा करता था। साहिल को कब्जे में लेने के बाद नवंबर में मुस्कान ने दोस्तों से ऐसी जगह पूछी कि उसे पूजा करने के बाद पूजा का सामान कहीं दबाना है। पर वो प्लान कर रही थी कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां हत्या के बाद सौरभ को जमीन में गाड़ा जा सके।

(मेरठ से हिमा अग्रवाल की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement