Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ हत्याकांड: साहिल-मुस्कान ने बताया, 'सौरभ की हत्या से पहले किया था नशा, सूखे नशे के साथ इंजेक्शन भी लेते थे'

मेरठ हत्याकांड: साहिल-मुस्कान ने बताया, 'सौरभ की हत्या से पहले किया था नशा, सूखे नशे के साथ इंजेक्शन भी लेते थे'

सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल और मुस्कान ने चौंकाने वाली बातें बताई हैं। इसमें कहा गया है कि सौरभ की हत्या से पहले भी दोनों ने नशा किया था।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Mar 24, 2025 14:07 IST, Updated : Mar 24, 2025 14:22 IST
Meerut murder case
Image Source : PTI साहिल-मुस्कान का अधिकारियों के सामने कबूलनामा- 2019 से करते थे नशा

मेरठ: सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल और मुस्कान ने अधिकारियों को ऑफ द रिकॉर्ड जानकारी शेयर की है। इसमें पता लगा है कि साहिल और मुस्कान साल 2019 से ही नशे के आदी थे। वह सूखे नशे के साथ-साथ नशे के इंजेक्शन भी लेते थे। स्कूल की रीयूनियन में साहिल से मुस्कान की मुलाकात हुई थी। सौरभ की हत्या से पहले भी दोनों ने नशा किया था। 

हत्या के बाद नशे के लिए कसोल गए थे साहिल और मुस्कान

हत्या के बाद दोनों नशे के लिए कसोल गए थे। इससे पहले भी मनाली और कसोल में नशा करने जा चुके हैं। साहिल और मुस्कान की करीब 15 दिनों तक काउंसलिंग की जाएगी। इनके नशे की लत से सामान्य स्थिति में आने के बाद पुलिस इनसे आगे की पूछताछ करेगी। 

बता दें कि ये बयान दर्ज नहीं हुए हैं। जेल अधिकारियों ने जब बात की तो दोनों ने ऑफ द रिकार्ड जानकारियां शेयर की हैं।

 

क्या था पूरा मामला?

मेरठ में सौरभ राजपूत नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर अंजाम दिया था और शव को काटकर एक ड्रम में डाल दिया था और उसके ऊपर सीमेंट भर दिया था। मुस्कान ने अपने पति सौरभ को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर खौफनाक मौत दी थी। 

पति सौरभ भारद्वाज की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में भी रही थी। होटल में कमरा बुक करने से पहले दोनों ने रजिस्टर में खुद को पति पत्नी बताया था। दोनों ने 10 मार्च को होटल का एक कमरा लिया था और उसमें 16 मार्च तक यानी छह दिनों तक रुके थे। सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। 

बता दें कि ड्रग्स विभाग की टीम ने रविवार को उषा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की थी। टीम में 2 ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान पता लगा कि मुस्कान ने मोबाइल में पर्चा दिखाकर नींद की दवा खरीदी थी। मुस्कान ने Mezolam नाम का 33 रुपये का नशे का इंजेक्शन भी खरीदा था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement