
मेरठ: सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल से जेल में मिलने के लिए उसकी नानी पहुंची हैं। वह साहिल के लिए कपड़े और नमकीन लेकर आईं। जेल में बंद होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि मुस्कान या साहिल से मिलने कोई जेल पहुंचा है। साहिल की नानी ने कहा, 'वो साहिल से मिलने जरूर आई हैं लेकिन उन्हें सौरभ की मौत का बहुत दुख है।'
साहिल की नानी ने बताया कि उसकी (साहिल) याद आ रही थी। नानी ने बताया वो साहिल के लिए नमकीन और कपड़े लेकर आईं हैं। साहिल की नानी ने बताया कि घटना के समय दो-दो नशे हो गए थे। जिसमें एक नशा आदमी को औरत का भी है।
जेल में बेचैन दिख रहा साहिल
बताया जा रहा है कि जेल में साहिल के लंबे बालों को काटा गया है। साहिल और मुस्कान 19 मार्च से जेल में बंद हैं। साहिल जेल में बैचेन दिखाई दे रहा है।
मेरठ हत्याकांड का क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते दिनों हत्या की खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ। सौरभ नाम के शख्स की हत्या उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने मिलकर कर दी। कत्ल के बाद सौरभ के शव को टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डाल दिया। फिर ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर उसे सील कर दिया। पुलिस ने हत्या के इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया है, जो जेल में हैं।
बता दें कि मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आज कई बड़े खुलासे हुए हैं, जो हैरान करने वाले हैं। सौरभ की हत्या के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने और उसकी पहचान ना हो, इसके लिए क्या-क्या तरकीब अपनाई गई, वो सारे राज खुलकर सामने आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने पूछताछ में बताया कि इन दोनों ने सौरभ का गला रेतकर सिर को धड़ से अलग इसलिए किया था, ताकि सिर अलग हो जाएगा तो बॉडी की पहचान नहीं हो पाएगी। साथ ही इन दोनों ने सौरभ के हाथों की कलाई इसलिए काटी थी, ताकि पहचान करने के लिए अगर पुलिस कोशिश करे तो फिंगर प्रिंट से पहचान न कर पाए, इसलिए सिर और कलाई को बॉडी से अलग किया। (इनपुट: हिमा अग्रवाल)