Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: सौरभ की हत्या कर बेफिक्र थी मुस्कान, साहिल की बांहों में झूमती नजर आई-देखें वीडियो

मेरठ: सौरभ की हत्या कर बेफिक्र थी मुस्कान, साहिल की बांहों में झूमती नजर आई-देखें वीडियो

सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल काफी निश्चिंत थे। दोनों ने कसोल में खूब इंज्वॉय किया। दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुस्कान साहिल की बाहों में झूमती नजर आ रही है। देखें वीडियो...

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Kajal Kumari Published : Mar 25, 2025 17:49 IST, Updated : Mar 25, 2025 21:51 IST
सौरभ की हत्या के बाद साहिल के साथ मुस्कान
सौरभ की हत्या के बाद साहिल के साथ मुस्कान

पति सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश चले गए थे। दोनों ने वहां खूब मौज मस्ती की। कसोल के होली पार्टी का एक 47 सैकेंड का नया वीडियो सामने आया है जिसमें बेफिक्र होकर साहिल और मुस्कान इंज्वॉय कर रहे हैं। 47 सेकेंड का नया वीडियो 14 मार्च यानी होली के दिन का है, जिसमें साफ दिख रहा  है कि सौरभ का कत्ल करने के बाद दोनों को ना तो कोई पछतावा था न ही कोई कानून का डर, दोनों बेफिक्र होकर नाच गाने में मस्त थे।

होली पार्टी का वीडियो

सौरभ का कत्ल करके दोनों होली पार्टी में पूरी तरह नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं, डांस कर रहे है, एक दूसरे को गले लगा रहे हैं। मुस्कान तो इतनी नशे में धुत है कभी एक तरफ गिर रही है तो कभी दूसरी तरफ। एक बार तो वह फ्लोर पर नशे में लेट जाती है और साहिल उसको उठाता है। 

देखें वीडियो

हिमाचल जाकर मुस्कान और साहिल, दोनों इसलिए निश्चिंत थे कि उन्होंने सौरभ के शव के कई छोटे छोटे हिस्से किए और उसे ड्रम में सीमेंट के साथ इस तरह से पैक करके आए थे कि उन्हें लगा था जब तक वापस आएंगे तबतक सौरभ की डेड बॉडी गल जाएगी। इसलिए उन्हें किसी तरह का कोई डर नही था।

सौरभ के पैसे से रोज दो बोतल शराब खरीदते थे दोनों

मुस्कान और साहिल दोनों होटल के कमरे में बंद रहते थे और सौरभ के पैसे से ही रोज दो बोतल शराब खरीदते थे। ये सब सबूत पुलिस को सौरभ के बैंक एकाउंट्स खंगालने से पता लगी है। दोनों ने सौरभ के एकाउंट्स से जमकर शॉपिंग भी की थी। 

अब कैब मालिक और ड्राइवर भी जांच के घेरे में 

बुधवार सुबह कैब सर्विस देने वाले मालिक विकास सिंह को मेरठ पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। हत्या के बाद कैब सर्विस के मालिक विकास सिंह ने ड्राइवर अजब सिंह को साहिल के पास भेजा था। विकास सिंह ड्राइवर अजब सिंह से साहिल और मुस्कान के पर्सनल फोटो वीडियो मंगाता रहता था। गाड़ी में साहिल और मुस्कान जब अकेले बैठकर शराब पी रहे होते थे तो अजब सिंह उनकी फोटो वीडियो अपने मालिक विकास को भेजा करता था। पुलिस कैब मालिक विकास के बयान दर्ज करेगी क्या उसको हत्या के बारे में जानकारी थी, अगर नही थी तो ड्राइवर अजब सिंह से वो मुस्कान और साहिल के फोटो वीडियो क्यो मंगाया करता था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement