
मेरठः सौरभ हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कातिल पत्नी ने सबसे पहले सौरभ के दिल पर तीन वार किए थे। मुस्कान ने बेरहमी से सौरभ के दिल में चाकू घोंपा। दिल चीरने के बाद उसके गर्दन अलग करते हुए दोनों हथेलियों को काटा गया। ड्रम में शरीर घुसाने के लिये शरीर के चार टुकड़े किए गए थे।
एसपी सिटी ने दी ये जानकारी
हत्या को अंजाम देने के बाद इन दोनों ने मंदिर में शादी की और घूमने के लिए शिमला, कसौली चले गये। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की एक टीम को जांच के लिये हिमाचल रवाना किया है। कुछ लोगों और परिजनों के मुताबिक हत्यारिन मुस्कान को फांसी की मांग करने वाली मां कविता भी सौतेली बताई जा रही है।
मुस्कान के माता-पिता की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं
पुलिस की जांच-पड़ताल चल रही है, विवेचना में चाकू,दवा, और ड्रम वाले दुकानदारों भी पूछताछ चल रही है। मृतक सौरव 12 वीं पास था और लंदन जाकर क्या कर रहा था, उसकी भी जांच है रही है। घटना के बाद आसपास के लगे दर्जनों CCTV कैमरों के जरिए सच्चाई तक पहुंचने के लिए फुटेज भी खंगाल रही है पुलिस को अभी तक इस हत्याकांड में मुस्कान के माता-पिता की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं मिला है।
सौरभ का दिल चीरने के बाद काटा था सिर
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान ने दिल चीरने के बाद सौरभ का सिर काटा था। सौरभ के शव को ड्रम में डालने के लिए बॉडी के कई टुकड़े भी किए थे। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी इस वारदात से हैरान हैं। पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिये हिमाचल प्रदेश भी जा रही है।
मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा
कथित तौर पर मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला की मदद से छह मार्च को बेरहमी से हत्या कर दी थी। मुस्कान ने पति हत्या की योजना महीनों पहले ही बना ली थी और इसे भयानक तरीके से अंजाम दिया। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि चौधरी चरण सिंह जिला जेल में दोनों बेहद परेशान दिखाई दिए।
सीमेंट से भरे ड्रम में मिला क्षत-विक्षत शव
सौरभ का शव टुकड़ों में कटा हुआ और सीमेंट से भरे ड्रम में भरा हुआ मिला। सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया कि 6 वर्षीय बेटी को अपने पिता की हत्या के बारे में पता था और उसने मासूमियत से यह कहकर खुलासा किया था कि “पापा ड्रम में हैं।” हालांकि, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा, “बच्ची ने मुस्कान को परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताते हुए सुना होगा। उसे पहले से हत्या के बारे में पता नहीं था।