
मेरठः बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा अपडेट यह है कि पति सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान बॉयफ्रेंड के साथ शिमला और मनाली गई। जहां पर दोनों ने जमकर होली खेली और होटल में साहिल का बर्थडे भी मनाया। होली खेलने का वीडियो भी सामने आया है। जहां पर दोनों प्रेमी युगल रंगों से रंगे नजर आ रहे हैं। वहीं, मुस्कान का व्हाट्सएप चैट भी सामने आया है। मुस्कान ने कैब ड्राइवर से केक मंगवाया था।
बॉयफ्रेंड साहिल के साथ खेली होली
होली खेलने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा रहा है कि मुस्कान और साहिल मस्ती कर रहे हैं। वीडियो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इनके चेहरे पर कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल साहिल और मुस्कान मेरठ जेल में बंद हैं।
यहां देखें वीडियो
होटल में केक काटकर मनाया साहिल का बर्थडे
वहीं, सौरभ हत्याकांड में मुस्कान की व्हाट्सएप चैट भी आई सामने है। जिस कैब से मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे। उस टैक्सी के ड्राइवर ने कई खुलासे किए हैं। कैब ड्राइवर ने बताया कि11 मार्च को मुस्कान ने साहिल का होटल में बर्थ डे मनाया था। होटल के कमरे में बर्थडे पार्टी की गई थी। मुस्कान ने कैब ड्राइवर से केक को ऑर्डर करवाया था।
सामने आई मुस्कान की व्हाट्सएप चैट
मुस्कान ने व्हाट्सएप चैट पर वाइस रिकॉर्ड कर कैब ड्राइवर से कहा था कि भैया कल इनका (साहिल) बर्थडे है। आप कहीं से केक ला दोगे क्या। आप केक लाना और मुझे फोन मत करना। आप मेरे कमरे में लाकर रख देना बोलना...इसे रख लो मैं कल ले लूंगा। पैसे जो होगा मैं यहां दे दूंगी। कैब ड्राइवर से मुस्कान ने ये बात किसी को बताने के लिए मना किया था। बर्थडे मनाने के बाद मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल कसौली के लिए रवाना हो गए थे।
44 हजार रुपये में कैब बुक कर हिमाचल गई थी मुस्कान
मेरठ पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसौली घूमने चली गई थी। दोनों ने मेरठ से हिमाचल जाने के लिए 44 हजार रुपये में कैब बुक किया था। बता दें कि 4 मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के कई टुकड़े कर दिए थे।
ये भी पढ़ेंः मुस्कान ने सबसे पहले सौरभ के दिल में घोंपा था चाकू, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे
सौरभ हत्याकांड के हिमाचल से जुड़े तार, मुस्कान-साहिल ने मेरठ से बुक की थी 44 हजार रुपये में टैक्सी