Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: खुद गंजा, लेकिन बाल उगाने वाला चमत्कारी तेल बेच लाखों कमाए, पुलिस ने पूरे गैंग को दबोचा

मेरठ: खुद गंजा, लेकिन बाल उगाने वाला चमत्कारी तेल बेच लाखों कमाए, पुलिस ने पूरे गैंग को दबोचा

बाल उगाने वाला चमत्कारिक तेल इस्तेमाल करने के बाद लोगों के सिर में खुजली होने लगी थी। कई अन्य लोगों को भी एलर्जी हो रही थी। इसके बाद शिकायत कई गई और पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 19, 2024 13:54 IST, Updated : Dec 19, 2024 13:54 IST
accused
Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने एक गंजे व्यक्ति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है, जो बाल उगाने वाला चमत्कारिक तेल बेच रहा था। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि चमत्कारी बाल उगाने वाले तेल से कई लोगों को एलर्जी हो रही थी। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गंजा व्यक्ति ही इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड था। वहीं, दो अन्य लोग उसका साथ दे रहे थे। उनके उत्पाद से एलर्जी संबंधी कई शिकायतें सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी युवक झूठा दावा करके बाल उगाने वाला तेल बेच रहे थे। हालांकि, उनका तेल लगाने वाले लोगों को एलर्जी हो रही थी। कई लोगों को तेज खुजली हो रही थी। अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद एक पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने जांच शुरू की और बड़े पैमाने पर चल रहे घोटाले का पर्दाफाश किया। 

पुलिस का बयान

पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शादाब ने कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जो प्रह्लाद नगर में बाल उगाने वाले तेल बेच रहे थे। अधिकारी ने बताया कि अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि तेल की वजह से उसके सिर में गंभीर खुजली और एलर्जी हो गई। जांच शुरू की गई, जिसके बाद इमरान, सलमान और समीर नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही चल रही है। 

तेल खरीदने के लिए जुटी थी भीड़

पुलिस के मुताबिक, तीनों ने कुछ दिन पहले लिसाड़ी गेट-समर कॉलोनी क्षेत्र में एक कैंप लगाया था, जिसमें दावा किया गया था कि वे गंजे सिर पर फिर से बाल उगा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में भारी भीड़ जुटी, जिससे आस-पास की सड़कों पर यातायात जाम हो गया। पुलिस ने बताया कि कई ग्राहकों को एलर्जी सहित कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण शादाब जैसे कुछ लोगों ने अधिकारियों को मामले की सूचना दी।

कई शहरों में कर चुके हैं ठगी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई शहरों में इसी तरह के धोखाधड़ी वाले शिविर आयोजित करने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा, "उन्होंने तेल के लिए 20 रुपये और 300 रुपये का प्रवेश शुल्क लिया।" अधिकारी ने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि समूह ने मेरठ, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में लोगों को ठगा है और इस प्रक्रिया में लाखों रुपये कमाए हैं। सिंह ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है और पीड़ितों को जांच में मदद के लिए आगे आना चाहिए। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement