Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर में गुमशुदा मंदिरों की तलाश में रोड पर निकलीं मेयर प्रमिला पांडे, बोलीं- 'अब इन्हें करना पड़ेगा खाली'

कानपुर में गुमशुदा मंदिरों की तलाश में रोड पर निकलीं मेयर प्रमिला पांडे, बोलीं- 'अब इन्हें करना पड़ेगा खाली'

कानपुर की मेयर अपने इलाके में बंद पड़े मंदिरों को ढूढ़ रही हैं। उनका कहना है कि बंद पड़े मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और फिर से पूजा-पाठ शुरू किया जाएगा।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 21, 2024 02:49 pm IST, Updated : Dec 21, 2024 03:01 pm IST
गुमशुदा मंदिरों की तलाश में रोड पर निकलीं मेयर प्रमिला पांडे- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुमशुदा मंदिरों की तलाश में रोड पर निकलीं मेयर प्रमिला पांडे

कानपुरः कानपुर की मेयर और सीनियर बीजेपी नेता प्रमिला पांडे गुमशुदा मंदिरों की तलाश में पुलिस के साथ रोड पर निकल पड़ी हैं। सिर में हेलमेट लगाए प्रमिला खंडहर पड़े मंदिरों की तलाश कर रही हैं। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस भी है। वह पुराने और बंद पड़े मंदिरों को चिन्हिंत कर रही हैं ताकि उनका जीर्णोद्धार कराया जा सके। 

मेयर प्रमिला पांडे ने किया ये दावा

मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि इस जगह को सुनार गली कहते हैं। यहां पर अग्रवाल समुदाय के लोग रहते थे। कहा जाता है कि यहां हर 10 घर के बाद एक मंदिर और कुआं हुआ करता था। जो अब नहीं है। अगर हमारे मंदिर हैं तो मूर्तियां गई कहां। किसी भी धर्म-समुदाय के लोग हों अगर मंदिर वहां पर है तो उसकी सुरक्षा करना वहां के लोगों का कर्तव्य है। अब यहां पर मंदिर नहीं है। इन लोगों को खाली करना पड़ेगा। यहां पर अब फिर से पूजा पाठ होगा।

जानकारी के अनुसार, मेयर मुस्लिम बहुल इलाके में पांच पुराने मंदिरों का दौरा किया। मेयर ने कहा कि यहां रहने वाले सभी धर्मों के लोग हमारे लिए बराबर हैं। यहां पर रहने वालों से हमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जर्जर हो चुके और मंदिरों की मरम्मत कराई जाएगी और दर्शन-पूजन शुरू किया जाएगा। 

संवेदनशील इलाकों में हैं मंदिर

कानपुर में यू तो बहुत सारे मंदिर हिन्दू धर्म की आस्था के प्रतीक बने हुए है। वहीं कुछ मंदिर ऐसे भी है जिन पर सालों से बीते समय की धूल की परत इतनी गहरी जमा हो गई जिसे हटाने में कानपुर प्रशासन को पूरे बल के साथ रोड पर आना पड़ रहा है। विडंबना यह है कि उनमें से ज्यादातर मंदिर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ ही शहर के अतिसंवेदनशील जगहों पर स्थित हैं। 

इससे पहले मेयर कानपुर के सीसामउ में नाले पर बने अतिक्रमण हटाने को लेकर सुर्खियों में थी। उनका सपा विधायक से इस दौरान बहस भी हुई थी। बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

रिपोर्ट- ज्ञानेंद्र शुक्ला, कानपुर

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement