Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BSP नेता को पार्टी से निकालने पर मायावती ने दिया बयान, बोलीं- 'जहां चाहें वहां करें रिश्ता'

BSP नेता को पार्टी से निकालने पर मायावती ने दिया बयान, बोलीं- 'जहां चाहें वहां करें रिश्ता'

बसपा नेता द्वारा सपा विधायक की बेटी से अपने बेटे की शादी करने पर उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इस मामले में अब मायावती ने बयान दिया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ता जहां चाहे वहां रिश्ता तय कर सकते हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 07, 2024 16:01 IST, Updated : Dec 07, 2024 16:01 IST
BSP नेता को पार्टी से निकालने पर मायावती ने दिया बयान।
Image Source : PTI/FILE BSP नेता को पार्टी से निकालने पर मायावती ने दिया बयान।

लखनऊ: हाल ही में बसपा द्वारा एक नेता को पार्टी से निष्कासित करने पर जमकर बवाल हुआ। इस मामले में अब बसपा प्रमुख मायावती ने सफाई दी है। दरअसल, ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बसपा ने एक नेता को पार्टी से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने अपने बेटे की शादी सपा विधायक की बेटी से कर दी। मायावती ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि बसपा कार्यकर्ता पार्टी लाइन से हटकर किसी से भी शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं। बता दें कि बसपा की रामपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सागर के बेटे की हाल ही में आंबेडकर नगर जिले के अलापुर से सपा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी के साथ शादी हुई। इससे पहले त्रिभुवन दत्त बसपा में थे, लेकिन 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले वह सपा में शामिल हो गए। 

चुनाव को बताया वजह

बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर इस संबंध में पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि पार्टी सदस्यों को बसपा के पूर्व सांसद मुनकाद अली के बेटे की शादी में शामिल होने से इसलिए रोका गया क्योंकि उनकी बेटी ने सपा के टिकट पर मीरापुर से राज्य विधानसभा उपचुनाव लड़ा था। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा की शादी पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद से हुई है। मायावती ने कहा, ‘‘बसपा ने भी इस सीट पर चुनाव लड़ा था। ऐसे में शादी में दोनों दलों के लोगों के बीच टकराव की आशंका को लेकर चर्चा आम थी। इससे बचने के लिए पार्टी को यह कदम उठाना पड़ा, लेकिन जिस तरह से इसका प्रचार किया जा रहा है, वह ठीक नहीं है।’’ 

'शादी से कोई लेना-देना नहीं

एक अन्य पोस्ट में मायावती ने कहा कि सुरेंद्र सागर और रामपुर में बसपा के मौजूदा जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार को उनके बीच जारी विवाद के कारण पार्टी से निष्कासित किया गया था। इसका शादी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘रामपुर जिले की इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सागर और मौजूदा जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार का आपसी झगड़ा चरम पर था, जिससे पार्टी के कार्य प्रभावित हो रहे थे। इसीलिए दोनों को एक साथ निकाला गया। इसका शादी से कोई संबंध नहीं है।’’ मायावती ने कहा, ‘‘कौन किस पार्टी के लोगों के साथ अपना रिश्ता बना रहा है इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। लोग स्वतंत्र हैं जहां चाहें वहां रिश्ता करें। यह सब उनकी सोच पर निर्भर करता है, लेकिन ऐसे लोगों से जरूर सर्तक रहें जो इसका भी गलत प्रचार कर रहे हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- 

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी, अबू आजमी ने किया बड़ा ऐलान

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के संचालन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement