Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बांग्लादेश के बिगड़ते हालात पर मायावती ने जताई चिंता, मोदी सरकार से कर दी ये मांग

बांग्लादेश के बिगड़ते हालात पर मायावती ने जताई चिंता, मोदी सरकार से कर दी ये मांग

बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा पर मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिगड़ते हालात अति-दुखद व चिंताजनक है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 03, 2024 12:31 IST, Updated : Dec 03, 2024 12:46 IST
बसपा सुप्रीमो मायावती
Image Source : PTI बसपा सुप्रीमो मायावती

बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस मामले में सरकार से दखल देने की मांग की है। इस बीच, अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।

मायावती की क्या है मांग?

मायावती ने 'एक्स' पर लिखा, "पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद वहां नई सरकार में खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहां बिगड़ते हालात अति-दुखद व चिंताजनक। इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश। सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे व उचित कदम भी उठाए।"

बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। हिंदू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है। धार्मिक स्थलों पर हमला किया जा रहा है। उनके घरों पर कब्जा और उनकी दुकानें लूटने का मामला सामने आया। इसे लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है।

ममता बनर्जी भी हुईं मुखर 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा के बीच अचानक से पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मुखर हो गई हैं। ममता ने बंगाल विधानसभा का सत्र बुलाकर बांग्लादेश में यूएन शांति सेना की तैनाती की मांग कर दी है। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद यह पहली बार है, जब भारत के किसी सदन में आधिकारिक तौर से इस तरह की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें-

7 साल जेल की सजा सुनते ही कोर्ट से फरार हो गए आरोपी, ATM लूट मामले में थे दोषी

महाराष्ट्र में CM के नाम पर नहीं लगी मुहर, JMM नेता बोले- ये बीजेपी का संगठनात्मक दोष है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement