Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाबा साहेब को लेकर कांग्रेस-बीजेपी पर मायावती का बड़ा हमला, SP पर भी भड़कीं

बाबा साहेब को लेकर कांग्रेस-बीजेपी पर मायावती का बड़ा हमला, SP पर भी भड़कीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब पर दिए बयान पर मायावती की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 22, 2024 16:03 IST, Updated : Dec 22, 2024 16:11 IST
बसपा सुप्रीमो मायावती
Image Source : PTI बसपा सुप्रीमो मायावती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है। बाबा साहेब को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच, अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का नाम लेकर वोट बैंक की राजनीति करने वाले दल केवल उनकी उपेक्षा करते हैं, जबकि बीएसपी सरकार के दौरान ही बहुजन समाज में जन्मे महान संतों और महापुरुषों को सम्मान मिला।

पार्टियों को बताया एक ही थैली के चट्टे-बट्टे 

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति।" उन्होंने आगे लिखा, "बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस और बीजेपी आदि पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं और बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियां बीएसपी को आघात पहुंचाने के षडयंत्र में लगी रहती हैं।

बीएसपी सुप्रीमो ने आगे कहा, "वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया, जो इन जातिवादी पार्टियों को हजम नहीं। खासकर सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले, नई संस्थाओं व जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले।"

समाजवादी पार्टी पर लगाया ये आरोप

मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दल बाबा साहेब के नाम का उपयोग करते हैं, लेकिन उनकी नीतियां समाज के गरीब और दबे-कुचले वर्ग के हित में नहीं हैं। बीएसपी का आरोप है कि इन जातिवादी दलों ने बाबा साहेब के आदर्शों को केवल अपने स्वार्थ के लिए भुनाया है, जबकि उनकी सरकार में ही उनके सम्मान में ठोस कदम उठाए गए। बीएसपी ने समाजवादी पार्टी (SP) को भी आड़े हाथों लिया, जिसमें सपा द्वारा हाल ही में कई जिलों और संस्थाओं के नाम बदलने का आरोप लगाया गया। बीएसपी का कहना है कि सपा ने द्वेष की भावना से काम करते हुए नए जिलों और योजनाओं के नाम बदले, ताकि बहुजन समाज के प्रतीकों और उनकी महत्ता को नकारा जा सके।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए अभियान, 175 संदिग्ध पहचाने गए

VIDEO: ये कांस्टेबल तो निकला किंग, सोना-चांदी कैश... घर से निकल रहा कुबेर का खजाना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement