Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'BJP और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे', मायावती बोलीं- आरक्षण को खत्म करने के लिए हो रहा कोटे में बंटवारा

'BJP और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे', मायावती बोलीं- आरक्षण को खत्म करने के लिए हो रहा कोटे में बंटवारा

मायावती ने कहा कि आरक्षण कोटे में बंटवारे के प्रति सक्रियता साबित करता है कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण को खत्म करने के लिए कोटे में बंटवारा किया जा रहा है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: October 29, 2024 12:36 IST
mayawati- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बसपा प्रमुख मायावती

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी सरकारों वाले राज्यों में दलितों के लिए आरक्षण की नीतियों को बदलने की कोशिश की। आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था के मामले में हरियाणा के बाद तेलंगाना और कर्नाटक की सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं तथा उनसे समाज व संविधान को खतरा बढ़ गया है।

बीजेपी और कांग्रेस पर बरसीं मायावती

बसपा प्रमुख ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ''देश के करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी तथा उनकी आपसी एकता की दुश्मन जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे के बंटवारे के प्रति सक्रियता से यह साफ है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं तथा उनसे समाज व संविधान को खतरा बढ़ा है।''

मायावती ने अगले पोस्ट में कहा ''हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकारों ने भी दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है। वास्तव में यह आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के इनके जारी षडयंत्र का नया प्रयास है।'' बसपा प्रमुख ने कहा ''अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य उपेक्षितों की राजनीतिक शक्ति को खतरा मानने वाली भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी जातिवादी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों से अति-सावधानी जरूरी है ताकि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का कारवाँ मजबूत बना रहे।''

'दलितों को आपस में लड़ाते रहने का है षड़यंत्र'

इसके पहले मायावती ने 18 अक्टूबर को कहा था कि अनुसूचित जाति (SC) के आरक्षण में वर्गीकरण लागू करने का हरियाणा सरकार का फैसला दलितों को फिर से बांटने और आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र है।

यह भी पढ़ें-

कोल्हापुर में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- 'सत्ता में आए तो बढ़ाएंगे आरक्षण की सीमा, हटेगी 50 फीसदी की लिमिट'

Fact Check: आरक्षण को लेकर केसी वेणुगोपाल का बयान गलत दावे से हो रहा वायरल, जानें इसकी सच्चाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement