Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'ये शरीयत के खिलाफ...' क्रिकेटर शमी की बेटी के होली खेलने पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, जानिए और क्या कहा?

'ये शरीयत के खिलाफ...' क्रिकेटर शमी की बेटी के होली खेलने पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, जानिए और क्या कहा?

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बेटी की होली खेलने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है। इस तस्वीर को देखकर स्वयंभू मुस्लिम धर्मगुरु एवं ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आपत्ति जताई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 16, 2025 15:58 IST, Updated : Mar 16, 2025 16:15 IST
मौलाना रिजवी और क्रिकेटर शमी
Image Source : FILE PHOTO मौलाना रिजवी और क्रिकेटर शमी

रमजान में मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी के ‘एनर्जी ड्रिंक’ पीने पर कुछ मुस्लिम धार्मिक गुरुओं ने विवादा खड़ा कर दिया है। स्वयंभू मुस्लिम धर्मगुरु एवं ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शमी की बेटी के होली खेलने पर आपत्ति जताई है। शमी के बेटी द्वारा ऐसा करना ‘शरीयत के खिलाफ’ करार दिया है।

शमी की बेटी का होली खेलना शरीयत के खिलाफ

रजवी ने शनिवार देर शाम जारी एक वीडियो में कहा कि शमी की बेटी आयरा का होली खेलना शरीयत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि वह छोटी बच्ची है, अगर वह बिना समझे होली खेलती है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा। 

होली हिंदुओं का त्योहार

रजवी ने यह भी कहा कि उन्होंने शमी को पहले भी नसीहत दी थी, लेकिन उसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने शमी समेत सभी परिजनों से अपील की है कि जो भी शरीयत में नहीं है, उसे अपने बच्चों को न करने दें। होली हिंदुओं का बहुत बड़ा त्योहार है। लेकिन, मुसलमानों को होली खेलने से बचना चाहिए। क्योंकि, अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली खेलता है, तो वह गुनाह है।’ 

एनर्डी ड्रिंक पीने पर भी मौलाना ने की थी टिप्पणी

रजवी ने इससे पहले छह मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने को लेकर शमी पर निशाना साधा था। उन्हें रोजा नहीं रहने पर गुनहगार और शरीयत की नजर में ‘मुजरिम’ करार दिया था। उन्होंने कहा था, ‘क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन मोहम्मद शमी को अपनी धार्मिक जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए। मैं शमी को सलाह देता हूं कि वह शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार रहें।’ (भाषा के इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement