Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mathura Election Result 2024: मथुरा में हेमा मालिनी को बड़ी जीत, कांग्रेस को मिली करारी हार

Mathura Election Result 2024: मथुरा में हेमा मालिनी को बड़ी जीत, कांग्रेस को मिली करारी हार

मथुरा में बीजेपी ने चुनाव जीत लिया है। यहां पर कांग्रेस को बुरी तरह हार नसीब हुई है। हेमा मालिनी ने मुकेेश धनगर को दो लाख से ज्यादा वोटों से हराया।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: June 04, 2024 23:34 IST
मथुरा लोकसभा सीट का रिजल्ट 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मथुरा लोकसभा सीट का रिजल्ट 2024

मथुरा: यूपी की सबसे चर्चित सीटों में शुमार मथुरा में वोटों की गिनती जारी है। यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी को एक बार फिर से टिकट दिया है। आज यह साफ हो जाएगा कि हेमा मालिनी जीत का हैट्रिक लगा पाती हैं या नहीं। उन्होंने 2014 और 2019 में लगभग 3 लाख वोटों के अंतर से यह सीट जीती थी। मथुरा में इंडिया गठबंधन की तरफ से मुकेश धनगर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने मुकेश पर भरोसा जताया है।

बीजेपी और आरएलडी का गढ़ है मथुरा

मुकेश धनगर यूपी कांग्रेस के महासचिव हैं। वह कांग्रेस से 2003 में जुड़े थे। वह छात्र संगठन से लेकर युवा कांग्रेस में भी कई पदों पर रहे। मुकेश का अपने समाज में काफी दबदबा माना जाता है। मथुरा सीट पर बीजेपी और आरएलडी का दबदबा रहा है। जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी अब बीजेपी के साथ है। इसका फायदा भी बीजेपी को मिलता दिख रहा है। 

26 अप्रैल को हुआ था चुनाव

मथुरा में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव हुआ था। एनडीए और इंडिया गठबंधन के सीनियर नेता यहां पर चुनाव प्रचार करने आए थे। इस पर यहां पर पिछली बार की अपेक्षा कम मतदान हुआ था। 2019 के चुनाव में आरएलडी दूसरी नंबर पर थी। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement