Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान बुजुर्ग की मौत, सामने आया VIDEO

मथुरा: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान बुजुर्ग की मौत, सामने आया VIDEO

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान एक शख्स अचानक अचेत हो गया और जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: November 20, 2024 11:46 IST
Banke Bihari temple- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान बुजुर्ग की मौत

मथुरा: यूपी के मथुरा-वृंदावन से एक बड़ी खबर सामने आई है। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग मंदिर परिसर में अचानक जमीन पर गिरते हुए नजर आ रहा है। 

क्या है पूरा मामला?

पंजाब के जालंधर के रहने वाले 72 साल के रणधीर तलवार अपने परिवार के साथ दर्शनों के लिए वृंदावन आए थे। शाम के समय बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करते समय रणधीर तलवार अचानक अचेत हो गए। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक बुजुर्ग को हॉस्पिटल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग को अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। जिस समय ये घटना घटी, उस समय बुजुर्ग श्रद्धालु बांके बिहारी जी के दर्शन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर से मिला प्रसाद भी ग्रहण किया। इसके कुछ देर बाद ही वह मंदिर में ही खड़े खड़े गिर पड़े। जिसके बाद श्रद्धालु को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

बेटी,दामाद के साथ आए थे दर्शन करने 

पंजाब के जालंधर से दर्शन करने के लिए 72 वर्षीय बुजुर्ग रणधीर तलवार अपनी बेटी रीना और दामाद  संजय के साथ मथुरा,वृंदावन के मंदिरों में दर्शन के लिए आए थे। मंगलवार की शाम को रणधीर बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे। यहां वह VIP गैलरी के पास में खड़े हो कर दर्शन कर रहे थे। गोलक के पास खड़े रणधीर अचानक गिर पड़े। रणधीर के आसपास खड़े लोग उनको संभालने लगे। लेकिन तब तक उनका शरीर ठंडा पड़ गया। 

रणधीर को अचानक मंदिर में गिरता देख मंदिर के कर्मचारी उनकी तरफ दौड़े। मंदिर के कर्मचारी रणधीर को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय दौड़े। जहां डॉक्टर ने उनका परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। 72 वर्षीय रणधीर की मौत का कारण कार्डियक अटैक बताया जा रहा है। हालांकि उनके दामाद ने मंदिर प्रबंधन को बताया कि पहले भी अटैक आ चुके हैं। रणधीर की मौत के बाद परिजन उनका शव लेकर जालंधर के लिए रवाना हो गए। (इनपुट: मोहन श्याम शर्मा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement